Vistaar NEWS

MP News: जीतू पटवारी का सरकार पर हमला, बोले- मंत्रियों की संपत्ति की जांच के लिए कोर्ट जाएंगे, यह BJP नहीं, माफिया की सरकार है

jitu_patwari_

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (फाइल फोटो)

MP News: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मंत्रियों की संपत्ति की जांच के लिए न्यायालय में याचिका दायर करेगी. मीडिया से बात करते हुए पटवारी ने कहा कि यह पर्ची की सरकार है. शिवराज सिंह चौहान की झूठी योजनाओं के दम पर चुनाव था. डॉ मोहन यादव सीएम बने. अब पर्ची महंगी हो गई है.

‘सरकार बीजेपी की नहीं माफिया की है’

मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार के एक साल पूरे हो रहा है. ये सरकार बीजेपी की नहीं माफियाओं की सरकार है. यही सच्चाई है. यह पर्ची की सरकार है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की झूठी योजनाओं के दम पर चुनाव था. डॉ. मोहन यादव सीएम बने. अब पर्ची महंगी हो गई है.

ये भी पढ़ें: Gwalior में बातचीत के बहाने छात्रा को होटल ले जाकर युवक ने किया रेप, राजीनामा न करने पर दी तेजाब फेंकने की धमकी, आरोपी फरार

पटवारी ने आगे कहा कि कर्ज के नाम पर सरकार राजनीतिक अय्याशी की जा रही है. इससे नीचे का कोई शब्द नहीं है. कर्ज से भी पेट नहीं भरा तो संपत्तियां बेचते हैं. 10 हजार करोड़ की संपति बेची.

धांधली का सोना मंत्रियों का है- पटवारी

हाल ही में भोपाल में हुई रेड के मामले में जीतू पटवारी ने कहा कि धांधली का सोना मंत्रियों का है जो गाड़ियों में लावारिस मिलता है. हाल ही में भोपाल में 52 किलो मिले. 11 करोड़ रुपये कैश मिला. सोने के थाली में सरकार खाना खा रही और किसान डंडे खा रहे हैं. यहां सिपाही ही करोड़पति है.

‘करप्शन का समुद्र बन गया है मध्य प्रदेश’

भ्रष्टाचार पर चर्चा करते हुए पटवारी ने कहा कि NCERB के आंकड़े कहते हैं जमीन के सबसे ज्यादा घपले मध्य प्रदेश में हैं. धांधली के मामले में मध्य प्रदेश टॉप फाइव में है. मध्य प्रदेश करप्शन का समुद्र बन गया है. सारी नदियां यहीं मिलती हैं. IT की लगातार रेड हो रही है. भोपाल, इंदौर में छपा मारा जा रहा है. RTO का छापा मामला में सबसे छोटी मछ्ली सामने आई.

ये भी पढ़ें: Ujjain के महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र में हादसा, आलू छीलने वाली मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला कर्मचारी की मौत

पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि मुझे RTO के अधिकारी ने बताया कि 35 करोड़ महीना की उगाही हो रही है. बीते 15 साल में 15 हजार करोड़ की धांधली हुई. चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारों को 6-6 करोड़ दिए गए. हेलीकॉप्टर ने पैसा पहुंचाया गया.

Exit mobile version