Vistaar NEWS

जीतू पटवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दी नसीहत, बोले- जुबान पर रखें कंट्रोल, हमारी पार्टी लाइन दिल्ली से तय होती है

jitu_patwari_

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (फाइल फोटो)

Bhopal News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्ति प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी (harish Choudhary ) गुरुवार को राजधानी भोपाल पहुंचे. पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. प्रदेश प्रभारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मिशन मध्यप्रदेश पर काम करूंगा, मैं सिर्फ सहयोगी हूं. उन्होंने आगे कहा कि अनुशासन हमारी पहली प्राथमिकता है. इसके साथ ही जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जुबान पर कंट्रोल रखें.

पीसीसी चीफ ने पदाधिकारियों से दी नसीहत

गुरुवार को भोपाल स्थित पार्टी दफ्तर में जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि जुबान पर कंट्रोल रखें. हमारी पार्टी लाइन दिल्ली से तय होती है. उसी आधार पर हमें चलना है. जुबान पर कंट्रोल रखना है.

ये भी पढ़ें: सेंट्रल जेल में 2000 से ज्यादा कैदियों ने किया अमृत स्नान! संगम जल में लगाई पवित्र डुबकी

उन्होंने आगे कहा कि बयान बखेड़ा कर देते हैं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिला स्तर के नेता यदि बयान देते हैं तो उसे प्रदेश स्तर पर कैसे प्रमुखता से चलवाया जाए. बीजेपी की यह कोशिश होती है.

मुकेश नायक ने बाबा बागेश्वर को कहा था उच्चका

कुछ दिनों पहले पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता मुकेश नायक ने बाबा बागेश्वर को उच्चका कहा था. इस पर बीजेपी ने विरोध जताया था. सीएम मोहन यादव ने कहा था कि कांग्रेस को इसकी कीमत चुकानी होगी. इसके बाद नायक को पार्टी दफ्तर में तलब किया गया था.

Exit mobile version