Vistaar NEWS

MP News: जीतू पटवारी का सरकार पर हमला, बोले- बीजेपी ने संकल्प पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया, कांग्रेस 16 दिसंबर को करेगी प्रदर्शन

PCC chief Jitu Patwari targeted the state government

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

MP News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए गए वादे पूरे नहीं किए. कांग्रेस इन्हीं वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

‘प्रदेश में करप्शन सिर चढ़कर बोल रहा है’

जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में एक साल पहले संकल्प पत्र के साथ एक बीजेपी की सरकार बनी. जो प्रदेश की सरकार है और हमारी भी सरकार है. हमें विपक्ष का दायित्व मिला और वो भी निर्भीक विपक्ष का दायित्व. संकल्प पत्र की परिकल्पना पर एक अक्षर भी पूरा नहीं हुआ.

पटवारी ने आगे कहा प्रदेश ने कर्ज लेने में महारथ हासिल कर ली. बेटियों के साथ बलात्कार में मध्य प्रदेश अव्वल आ गया. प्रदेश में करप्शन सिर चढ़कर बोल रहा है. मंत्रियों और अधिकारियों की लूट बिना डरे चल रही है. इन सबके बीच आम जनता पिस रही है. संकल्प पत्र में किए गए वादे पूरे नहीं किए गए. महिलाओं को 3 हजार रुपये नहीं मिल पा रहे. सोयाबीन 6 हजार प्रति क्विंटल पर नहीं खरीदी जा रही है. देश में आर्थिक अराजकता आ गई है. अमीर और अमीर होता जा रहा है. गरीब और गरीब होता जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Gwalior में अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, हादसे 4 की मौत और 15 से ज्यादा घायल, 31 लोग थे सवार

16 दिसंबर को सुबह 11 बजे सोयी हुई प्रदेश सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस राजधानी भोपाल के जवाहर चौक में प्रदर्शन करेगी.

कांग्रेस विधायकों को डिनर देंगे उमंग सिंघार

16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक विधानसभा का सत्र रहेगा. इससे पहले 15 दिसंबर को विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कांग्रेस विधायकों को डिनर देंगे. इसके साथ ही विधायक दल की मीटिंग होगी. 16 दिसंबर का कमलनाथ विधायकों को डिनर देंगे.

16 दिसंबर यानी विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी और विरोध जताएगी.

ये भी पढ़ें: मऊगंज में छात्रावास में सिलेंडर में ब्लास्ट, हादसे में रसोइया समेत 9 बच्चे घायल

प्रशासन ने लगाया धरना-प्रदर्शन पर प्रतिबंध

पुलिस कमिश्नर ने राजधानी भोपाल में स्थित विधानसभा भवन के 5 किमी के दायरे में किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शन पर बैन लगा दिया है. रोड पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे. नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की बात की जा रही है.

Exit mobile version