Vistaar NEWS

Vidisha: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 12 घायल; शादी के बाद वापस लौट रही थी बारात

All the injured have been admitted to the hospital.

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Vidisha Accident: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. हादसा आरी घाटी के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक सिरोंज में आदिवासी परिवार में शादी के बाद बारात इंदौर के महू में वापस लौट रही थी. तभी पिकअप पलटने से ये हादसा हो गया. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

पिकअप में 16 लोग सवार थे

मृतकों में 2 पुरुष और एक महिला शामिल हैं. लटेरी SDOP अजय मिश्रा ने बताया कि पिकअप में 16 बाराती शामिल थे, जबकि दूल्हा-दुल्हन दूसरे वाहन से आ रहे थे. मृतकों की पहचान आंवलीपुरा निवासी नारायण (20), करमदिया रतलाम निवासी गोकुल (18) और बरोद खंडवा निवासी बंसती बाई (32) के रूप में हुई है.

वहीं घायलों में हेमराज टाकिया(आदिवासी) (12), हजारी उर्फ बिहारी (40), लक्ष्मी बाई (22), द्वारकी बाई (35), सांतिबाई (30), अजय (13), छोटू (12), किशोर (13), जितेन्द्र (16), नंदू (40), तूफान (25), और रानी (3) शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज लटेरी अस्पताल में चल रहा है.

Exit mobile version