Vistaar NEWS

Bhopal: स्मार्ट मीटर से दहशत में लोग! पहले लाखों के बिल बढ़ा रहे थे मुसीबत, अब बम की तरह फट रहे, जानें पूरा मामला

Bhopal: Explosions in electricity smart meters in Kolar area

भोपाल: कोलार क्षेत्र में बिजली के स्मार्ट मीटर में हुए धमाके

Bhopal News: स्मार्ट मीटर बिजली उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. पहले जहां लोग भारी-भरकम बिल की शिकायत लेकर बिजली विभाग पहुंच रहे थे. बिल की राशि कम करवाने के लिए गुहार लगा रहे थे, अब उनके सामने नई परेशानी आ गई है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में स्मार्ट मीटर में धमाके के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. स्मार्ट मीटर को लेकर शिकायतें आ रही है और अब स्मार्ट मीटर के फटने की खबर चौंकाने वाली है.

मध्य प्रदेश में तेजी से लग रहे हैं स्मार्ट मीटर

मध्य प्रदेश में करीब 18 लाख स्मार्ट मीटर अभी तक लग चुके हैं. वहीं राजधानी भोपाल में करीब 3.30 लाख स्मार्ट मीटर बिजली विभाग द्वारा लगाए गए हैं, मगर जब से स्मार्ट मीटर लगे हैं, उसके बाद बिजली बिल ज्यादा आने की शिकायत है. स्मार्ट मीटर फटने और धमाके की खबर के बाद लोगों में दहशत का माहौल है और इसके साथ ही बिजली विभाग को इस बारे में लगातार शिकायतें मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के 29वें चीफ जस्टिस बने संजीव सचदेवा, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलाई शपथ

‘बम की तरह फूटे स्मार्ट मीटर’

कोलार क्षेत्र के महावीर नगर के लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर फटने के बाद दहशत का माहौल है, हालांकि यह एक घटना नहीं है इसके पहले भी महावीर नगर के दो बिजली उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट मीटर फटने की खबर आई है. उपभोक्ताओं का कहना है कि स्मार्ट मीटर ऐसे फटा की लगा कि बम फूट गया है. मीटर फटने के कारण बड़ी आग लगते-लगते बची. लोगों का कहना है कि घर में यदि कोई नहीं रहता तो आग लगने की बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

वहीं रहवासियों का आरोप है कि बिजली विभाग को स्मार्ट मीटर फटने की जानकारी दी गई, मगर विभाग द्वारा कहा गया कि कभी-कभी स्मार्ट मीटर फट जाते हैं.

Exit mobile version