Vistaar NEWS

MP Rain: रीवा में बाढ़ के कारण निर्माणाधीन अस्पताल में फंसे लोग, SDRF ने रेस्क्यू किया, मंदसौर में बारिश के बीच फंसे 10 लोगों को बाहर निकाला गया

People stranded due to rain in Rewa and Mandsaur were rescued.

रीवा और मंदसौर में बारिश के कारण फंसे लोगों का रेस्क्यू किया गया.

Input: देवेंद्र मौर्य

MP Rain: मध्य प्रदेश में बाढ़ बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रीवा जिले के सगरा थाना अंतर्गत ग्राम सथनी में बन रहे एक अस्पताल में अचानक बाढ़ आने के कारण वहां निर्माण कर रहे कई कर्मचारी फंस गए. हालांकि गनीमत रही कि समय रहते सूचना मिलने पर पुलिस समेत एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और फंसे हुए लोगों को सावधानीपूर्वक निकाला गया.

8 घंटे तक फंसे रहे मजदूर

अस्पताल का निर्माण कर रहे मजदूर है देर रात इस अस्पताल में ठहर कर अगले दिन काम शुरू करने की सोच रहे थे. इसी बीच मूसलाधार बारिश होने की वजह से देर रात अचानक नदी-नाले उफान पर आ गए और मजदूर भी निर्माण अधीन अस्पताल में फंस गए.

मौके में फंसे लोगों को आसानी से निकाल पाना संभव नहीं था, सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम नदी के तेज बहाव में वोट के सहारे फंसे लोगों का रेस्क्यू किया. जानकारी के मुताबिक लगभग 8 घंटे से मजदूर फंसे हुए थे. लगभग 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश में सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाढ़ का खतरा मडराने आने लगा है. नदियों-नाले पूरी तरह तूफान पर हैं. इसी इसी बीच लोगों के घरों के अंदर भी पानी पहुंचने लगा है. कई जगह लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने पर रेस्क्यू दल पहुंचकर उन्हें सावधानीपूर्वक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जा रहा है.

मंदसौर में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया गया

मंदसौर जिले के गरोठ अनुभाग की तहसील भानपुरा में निरंतर वर्षा से मुख्य रूप से तीन गांव प्रभावित हुए हैं. एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय स्तर पर ग्राम ओसरना, बोरदा और ढाबा से तत्काल 2 परिवारों के 10 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. घरों में पानी घुस जाने से स्थानीय निकाय द्वारा निरंतर सहयोग कर घरों से पानी बाहर किया गया. बता दें कि भारी बारिश के बीच किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. अधिक बारिश के कारण लोगों का जो नुकसान हुआ है, उसके आकलन के लिए राजस्व अमला लगातार कार्य कर रहा है. वहीं दूसरी ओर मंदसोर एसपी ने भी आमजन से पानी वाले इलाके में ना जाने की अपील की है. बता दें कि मौसम विभाग ने मंदसोर जिले में अगले 24 घंटे और तेज बारिश की चेतावनी जारी की है.

मंदसौर में लगातार बारिश के बाद जन जीवन अस्त-व्यस्त हैं. जिले के भानपुरा क्षेत्र के कुछ गांवों में हालात खराब नजर आ रहे हैं. जिला कलेक्टर ने भानपुरा क्षेत्र के वर्षा से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ टीम ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए. आम नागरिकों की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: UP: लखीमपुर खीरी में किसानों पर लाठीचार्ज, खाद लेने के लिए लाइन में खड़े थे, बुजुर्ग महिला को भी नहीं बख्शा

Exit mobile version