Indore News: यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर में जलाने का लगातार विरोध किया जा रहा था. अब इसके विरोध में हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में MGM मेडिकल कॉलेज के एलुमनी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जनहित याचिका दायर की है. याचिका में मांग की गई है कि पहले इस बात की जांच की जाए कि इस कचरे को जलाने से पर्यावरण और लोगों के स्वास्थ्य पर क्या नुकसान होगा. जो कचरा भोपाल लाया जा रहा है. पीथमपुर में नष्ट करना कैसे सही है.
12 कंटेनर से पीथमपुर पहुंचाया जाएगा कचरा
धार के इंडस्ट्रियल एरिया पीथमपुर में कचरा जलाये जाने के लिए 12 कंटेनर भोपाल से रवाना होने वाले हैं. भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में साल 1984 में गैस त्रासदी हुई थी. इस त्रासदी में हजारों लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद यहां से जहरीले कचरे को जलाए जाने की मांग उठाई गई थी. कई बार प्रयास भी किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: New Year पर Indore पुलिस अलर्ट मोड पर, ड्रोन और CCTV कैमरे से की जाएगी निगरानी, महिला पुलिस भी तैनात की जाएगी
प्रदेश और केंद्र सरकार ने मिलकर दूसरी बार भी पीथमपुर को कचरा जलाने के लिए सही जगह जगह माना है. 337 मीट्रिक टन कचरा जलाया जाएगा. इस मामले में इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के एलुमनी एसोसिएशन के पदाधिकारियों इंदौर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है.
‘यहां कचरा नष्ट करने से कैंसर के मरीज बढ़ेंगे’
याचिकाकर्ता डॉक्टर संजय लोंढे का कहना है कि इस विषैले कचरे से आसपास का जलवायु प्रदूषण होगा. इसके साथ ही कैंसर के मरीज भी बढ़ेंगे. कचरा जलाए जाने के बाद बचे हुए अपशिष्ट पदार्थों को नालों में छोड़ा जाएगा. जिससे जहरीला पानी गंभीर और कान्ह के माध्यम से शिप्रा में मिल सकता है. इसके साथ ही फसलों को भी नुकसान होने की संभावना है.
डॉ लोंढे ने मांग की है कि जिस तरह से कैंसर हॉस्पिटल में रेडिएशन से बचने के लिए अंडर ग्राउंड बंकर बनाकर दफना दिया जाए. इससे किसी को नुकसान नहीं होगा. कोर्ट में याचिका लगाई गई है. लेकिन हाई कोर्ट मे विंटर वेकेशन होने की वजह से कोर्ट अब 6 जनवरी को खुलेगा. इसके पहले जबलपुर हाई कोर्ट से मामले में जल्द सुनवाई की मांग की गई है.
यदि वह स्वीकार हो जाती है तो भी गुरुवार को ही सुनवाई होने की संभावना रहेगी. जबकि उसके पहले 12 कंटेनर के माध्यम से 337 मीट्रिक टन कचरा पीथमपुर पहुंचा दिया जाएगा.