PM Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान SPG के हाथों में है. भोपाल हाई अलर्ट पर है. प्रधानमंत्री की रैली में कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने कई अहम गाइड लाइन जारी की हैं. जंबूरी मैदान में रैली के दौरान इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
रैली में फोन-बॉटल पर रहेगा बैन
भोपाल के जंबूरी मैदान में 31 मई को प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़ें बंदोबस्त किए गए हैं. कार्यक्रम स्थल पर पानी के पाउच, पर्स और पोस्टर ले जाने पर भी पाबंदी है. महिलाएं पानी की बोतल और मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकेंगी. पानी के पाउच, पर्स और पोस्टर ले जाने पर भी पाबंदी है.
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्लान A और प्लान B बनाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. पुलिस ने सुरक्षा को लेकर प्लान A और प्लान B बनाया है. जंबूरी मैदान पर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं. पीएम मोदी स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर से जंबूरी मैदान पहुंचेंगे. बारिश या मौसम खराब होने पर पीएम का काफिला बाय रोड लाया जाएगा.
बारिश से निपटने के लिए 4 बड़े डोम बनाए गए
कार्यक्रम में लगभग 2 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है. लोगों को धूप में न बैठना पड़े और बारिश होने पर किसी तरह की समस्या नहीं हो, इसलिए 4 बड़े डोम बनाए जा रहे हैं. नगर निगम ने करीब 5 लाख लीटर पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी. 1200 अस्थाई और 6 चलित टॉयलेट लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: MP News: PM मोदी के काफिले के लिए ऐसे तय हुए ड्राइवर, 7-8 साल का अनुभव जरूरी, जानिए क्या योग्यताएं रखी गईं
