MP News: मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं की AI एडिटेड फोटो वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है. अब इस मामले पर सांसद आलोक शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि दो-तीन लोग एआई से फोटो एडिटेड करके उन्हें वायरल कर रहे हैं. धड़ किसी का और मुंडी (सिर) किसी और का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस मामले में शिकायत की गई है. जब जांच होगी तो उन लोगों की खैर नहीं है. हम जैसे जनप्रतिनिधियों की छवि खराब करने वालों का बुरा समय आ गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ड्रग्स जिहाद और लव जिहाद के मामलों में आरोपी यासीन अहमद और शाहवर के मोबाइल से कई फोटोज और वीडियो मिले हैं. जिसमें हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा और राज्य मंत्री कृष्णा गौर के साथ मछली गैंग के गुर्गे दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में दोनों ने साइबर क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज करवाया है. शिकायत में कहा गया है कि कुछ लोगों ने उनकी फोटो अडिटेड करके उनके साथ खड़े दूसरे लोगों के चेहरे बदल दिए. प्रारंभिक जांच में यूपी और दिल्ली की कंपनियों का नाम सामने आ रहा है.
कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये बीजेपी के नेताओं की आपसी राजनीति है. मछली तो पकड़ जाती है लेकिन मगरमच्छ नहीं पकड़ा जाता है. कांग्रेस के लोगों को फोन आया कि इस तरह के वीडियो हैं, इन्हें चलाओ (सर्कुलेट करो), क्यों चलाएं? ये इनकी इंटरनल राजनीति है.
ये भी पढ़ें: MP News: कांग्रेस के रडार पर विधानसभा अध्यक्ष का गढ़, प्रियंका गांधी के नेतृत्व में चलेगा ‘हर बूथ मजबूत’ अभियान
‘षड्यंत्रकारियों का पर्दाफाश होगा’
हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन निश्चित तौर पर जांच करके इस पर कार्रवाई करेगा. सांसद आलोक शर्मा के पास जो हमारे आवेदन हैं, उनके पास जो तथ्य हैं, उस पर उन्होंने जो चिंता जाहिर की है वो जायज है. मुझे उम्मीद है कि सायबर क्राइम इस पर कार्रवाई करेगा और षड्यंत्रकारियों का पर्दाफाश होगा.
