Vistaar NEWS

MP News: मछली गैंग के गुर्गों के साथ माननीयों की तस्वीरें, भाजपा नेताओं ने क्राइम ब्रांच से की शिकायत

Yasin Ahmed Machli and Shahwar Ahmed Machli are members of the Machli family.

मछली परिवार के सदस्य यासीन अहमद मछली और शाहवर अहमद मछली.

MP News: मध्य प्रदेश में लव जिहाद, ड्रग्स जिहाद और लैंड जहाज के आरोपी मछली गैग के गुर्गों की फोटो इस समय विधायक और मंत्रियों के साथ देखने को मिल रही है, जिसके बाद प्रदेश में मामले को लेकर सियासत शुरू हो गई है, हालांकि भाजपा नेताओं ने क्राइम ब्रांच में पूरे मामले में शिकायत की है.

‘AI का इस्तेमाल करके फोटो के साथ छेड़छाड़ की’

मछली गैंग जो इन दिनों मध्य प्रदेश में लव जिहाद, ड्रग्स जिहाद और लड़कियों के साथ शोषण के मामले में आरोपी है. वहीं मध्य प्रदेश के विधायक और मंत्रियों की फोटो सोशल मीडिया में मछली गैंग के गुर्गो के साथ देखने को मिल रही है. हालांकि फोटो सोशल मीडिया में आने के बाद मंत्री कृष्णा गौर, भोपाल सांसद आलोक शर्मा और विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूरे मामले को लेकर क्राइम ब्रांच में शिकायत की है, वहीं माननीय का आरोप है कि AI का दुरुपयोग कर उनकी फोटो के साथ छेड़खानी की गई है.

क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी

वहीं फोटो सामने आने के बाद पूरे मामले पर क्राइम ब्रांच की टीम लगातार जांच कर रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सोशल मीडिया टीम को ठेका दिया गया था, और यह टीम लगातार सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर रही है. हालांकि क्राइम ब्रांच हर एंगल से जांच कर रही है, वहीं किन नेताओं के अकाउंट से इन कंपनी को पैसा दिया गया, किन-किन नेताओं से इन कंपनियों के संपर्क है, तमाम एंगल से जांच अभी क्राइम ब्रांच की जारी है, हालांकि कांग्रेस का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता ही एक-दूसरों की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया में इस प्रकार की फोटो वायरल कर रहे हैं.

‘तकनीक का दुरुपयोग किया जा रहा है’

हालांकि क्राइम ब्रांच की टीम जहां हरंगल से जांच कर रही है. वहीं भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी का कहना है कि तकनीक ने कई काम आसान किए हैं, मगर इसका दुरुपयोग भी किया जा रहा है. पिछले दिनों शिकायत मिली है, फोटो का दुरुपयोग किया गया है जिसके चलते जांच चल रही है.

पूरे मामले पर जहां मध्य प्रदेश में सियासत भी दिख रही है. वहीं नेताओं को डर है कि फेक फोटो से उनकी छवि धूमल ना हो जाए.

ये भी पढे़ं: Bhopal: ‘ये सिर्फ डराने की कोशिश है’, गरबा के लिए भोपाल कलेक्टर की गाइडलाइन पर भड़की कांग्रेस

Exit mobile version