Vistaar NEWS

Bhopal के कोलार में मानव अंग के कई टुकड़े बोरी में मिलने से सनसनी, पुलिस शव की तलाश में जुटी

There was a sensation in the area after pieces of human body were found in Kolar, Bhopal

भोपाल के कोलार में मानव अंग के टुकड़े मिलने पर इलाके में सनसनी फैली.

Bhopal News: राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में मानव अंग के कई टुकड़े बोरी में भरे मिले हैं. कंस्ट्रक्शन साईट के पास पानी में बोरी के अंदर मानव अंग के कई पानी में तैरते मिले हैं. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कई घंटों से कंस्ट्रक्शन साइट पर भरे पानी को निकालने की कोशिश कर रही है.

महिला का शव होने की आशंका

पूरा मामला राजधानी भोपाल के कोलार इलाके का है. यहां मानव शरीर के अंग मिलने से सनसनी फैल गई. अब पुलिस शव को खोजने में जुटी हुई है. दरअसल कोलार में सिक्स लेन रोड से सटा हुआ एक कंस्ट्रक्शन साईट में भरे पानी में तैरता हुआ बोरी में मानव शरीर के अंग कई टुकड़ों में मिले हैं. पुलिस को मिले शव के टुकड़े किसी महिला के होने की आशंका हैं. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा.

बच्चों ने मानव अंगों को पानी पर तैरते देखा

बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे कंस्ट्रक्शन साईट के पास खेल रहे थे. बच्चों ने तैरते हुए शरीर के अंगों को देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस देर रात घटनास्थल पर छानबीन करती रही. पंप लगाकर कंस्ट्रक्शन साईट में भरे पानी को खाली करवाया गया. मौके पर मौजूद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर उतरे और छानबीन कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक जमीन विवादित होने के चलते कई सालों से आधा अधूरा कंस्ट्रक्शन है. बारिश का पानी कंस्ट्रक्शन साइट में भर गया है, जिसके कारण हो सकता है कि किसी ने हत्या के बाद इस जगह शव को ठिकाना लगाए हो.

ये भी पढे़ं: ‘कलेक्टर, कमिश्नर दायरे में सभी काम करें’, CM मोहन यादव ने कहा- जनसुनवाई में कोई लापरवाही ना करें

Exit mobile version