PM Modi 75th Birthday At MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने धार जिले के भौंसेला में देश के पहले PM टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास किया. इसके अलावा इसके ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण’ अभियान और ‘आदि सेवा पर्व’ का शुभारंभ भी किया.
PM मोदी का MP दौरा
PM नरेंद्र मोदी 3 घंटे तक मध्य प्रदेश में रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.55 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे. इसके बाद 11.35 बजे पीएम मोदी का हेलीपेड भैसोला में आगमन हुआ, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनका स्वागत किया. 11.45 से 01.00 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम मित्र पार्क कार्यक्रम में शामिल रहे.
पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी के MP दौरे के हाईलाइट्स
PM Modi Speech LIVE: पीाएम मोदी ने कहा- ‘हमारा मानना है देश तभी आगे बढ़ेगा जब देश का गरीब, गरीबी से बाहर निकलकर तेज गति से आगे बढ़ेगा. हमने देखा है गरीब की सेवा कभी बेकार नहीं जाती. गरीब को थोड़ा सहारा मिल जाए तो वो अपनी मेहनत से समुंदर पार करने की हिम्मत रखता है. गरीब की भावनाओं को मैने खुद जिया है, इसलिए गरीब की पीड़ा मेरी अपनी पीड़ा है. गरीब की सेवा ही मेरा उद्देश्य है. इसलिए हमारी सरकार गरीब को केंद्र में रहकर ही योजनाएं बना रही है. हमारी नीतियों का परिणाम आज दुनिया के सामने है. पिछले 11 साल के पुरुषार्थ के कारण आज देश के 25 करोड़ लोग गरीबी के जीवन से बाहर आ गए हैं. हमारे पूरे समाज को एक नया आत्मविश्वास मिला है.’
PM Modi Speech LIVE: पीेएम मोदी ने कहा- गर्व से कहो, लोगों ने कहा- ये स्वदेशी है.
PM Modi Speech LIVE: 17 सितंबर, हैदराबाद लिबरेशन डे के तौर पर मनाने की शुरुआत की…”
“17 सितंबर, हैदराबाद लिबरेशन डे के तौर पर मनाने की शुरुआत की…”- धार में बोले पीएम मोदी#madhyapradesh #dhar #hyderabadliberationday #pmmodi pic.twitter.com/4Jymftfb1b
— Vistaar News (@VistaarNews) September 17, 2025
PM Modi Speech LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘हमारी नारी शक्ति राष्ट्र की प्रगति का मुख्य आधार हैं. हम सब देखते हैं घर अगर मां ठीक रहती है तो पूरी घर ठीक रहता है, लेकिन यदि मां बीमार हो जाए तो परिवार की सारी व्यवस्थाएं चरमरा जाती हैं. इसलिए स्वस्थ नरी सशक्त परिवार, ये अभियान माताओं -बहनों को समर्पित है. हमारा मकसद है एक भी महिला जानकारी या संसाधनों के अभाव में गंभीर बीमारी का शिकार न हो. ऐसी बहुत बीमारियां होती हैं जो पता न चलने के कारण बहुत बड़ी बन जाती हैं. जीवन और मृत्यु का खेल शुरु हो जाता है. ऐसी बीमारियों को शुरुआती दौर में ही पकड़ना बहुत जरूरी है, इसलिए इस अभियान के तहत बीपी, डायबिटीज, टीवी या कैंसर जैसी बीमारियों की जांच की जाएगी.’
PM Modi Speech LIVE: PM मोदी ने कहा- यहां से स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार. एक महाअभियान आरंभ हो रहा है. देशभर में अलग अलग चरणों में आदिसेवा पर्व की गूंज पहले से ही सुनाई दे रही है.आज से इसका मप्र संस्करण भी प्रारंभ हो रहा है. ये अभियान धार समेत एमपी के जनजातिय समाज को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का सेतु बनेगा. विश्वकर्मा जयंती के दिन आज बड़ी औद्योगिक शुरुआत हो रही है.. देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शुभारंभ हुआ है. इस पीएम मित्र पार्क से सबसे बड़ा लाभ हमारे युवाओं को मिलेगा. मैं इन परियोजनाओं को अभियानों के लिए सभी देशवासी को बधाई देता है, मप्र को विशेष बधाई देता हूं.
PM Modi Speech LIVE: PM मोदी ने कहा- माताओं-बहनों से कुछ मांगने के लिए आया हूं…. यही मांगता हूं कि संकोच किए बिना इन कैंप में जाकर जांच जरूर कराएं. एक बेटे के नाते-एक भाई के नाते आपसे इतना तो मांग सकता हूं न… मेरा आपसे यही कहना है इन स्वास्थ्य कैंप में कितनी ही महंगी जांच क्यों न हो आपको एक पैसा नहीं देना पड़ेगा. जांच मुफ्त होगी और दवाई भी मुफ्त होगी.
PM Modi LIVE: भारत माता की जय…. नर्मदा मैया की जय… मैं ज्ञान की देवी और धार भोजशाला की मां बाग देवी के चरणों में नमन करता हूं… आज कौशल और निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्म की जयंती है.. अपने कौशल से राष्ट्र निर्माण में लगे करोड़ों भाई-बहनों को भी आज विश्वकर्मा जयंती के उपलभ्य में आदर पूर्वक प्रणाम करता हूं.. धार की ये धरती हमेशा से पराक्रम और प्रेरणा की धरती रही है… महाराजा भोज का शौर्य हमें राष्ट्र गौरव की रक्षा के लिए डटे रहने की सीख देता है… महर्षि दधिचि का प्यार मां भारती की सेवा का संकप्ल देता है… इसी विरासत से प्रेरणा लेकर आज देश मां भारती की सुरक्षाको प्राथमिकता देता है… पाकिस्तान से आए आतंकियाों ने हमारे बहनों का सिंदूर उजाड़ा था.. हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया है… हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया… कल ही दुनिया ने देखा है… एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रोकर अपना हाल बताया है.. ये नया भारत है, किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है.. ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है…
PM Modi LIVE: CM मोहन यादव ने कहा- आज हम सबका सौभाग्य है कि विश्व को भारत के साहस और स्वाभिमान से परिचित कराने वाले, ग्लोबल लीडर हम सबके बीच पधारे हैं. राजा भोज के संस्कारों से समृद्ध ये धार अंचल आज हर्षित है. प्रधानमंत्री जी आज अपना जन्मदिन आदिवासी अंचल में मना रहे हैं. मप्र की 9 करोड़ जनता की ओर से मैं आपको बधाई देता हूं. आप दीर्घायु हों.. बीते 11 वर्षो में आपके नेतृत्व में भारत ने वो ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की हैं, जो कभी कल्पना लगती थीं.
PM Modi MP Visit LIVE: देश को मिली पहले पीएम मित्र पार्क की सौगात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार के भौंसेला में किया शिलान्यास
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ
PM Modi LIVE: CM मोहन यादव ने कहा- हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आप आज यहां पधारे हैं. आपने अपना जन्मदिन मनाने के लिए आदिवासी अंचल को सुना इसके लिए आभार.
PM Modi LIVE: CM मोहन यादव ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ आपके नेतृत्व में ही हो सकता था.
PM Modi LIVE: CM मोहन यादव ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत, प्रदेश की ओर से दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi LIVE: धार में PM मोदी का पारंपरिक पगड़ी और तीर-कमान से स्वागत, भेंट की गई खास टोकरी
PM Modi LIVE: अपने जन्मदिन पर धार पहुंचे पीएम मोदी, देश के पहले पीएम मित्र पार्क का करेंगे शिलान्यास
मध्य प्रदेश | अपने जन्मदिन पर धार पहुंचे पीएम मोदी, देश के पहले पीएम मित्र पार्क का करेंगे शिलान्यास #madhyapradesh #pmmodiat75 #narendramodiji #happybdaypmmodi #dhar pic.twitter.com/9Au00nEucc
— Vistaar News (@VistaarNews) September 17, 2025
PM Modi MP Visit LIVE: धार में PM मोदी का रोड शो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
PM Modi MP Visit LIVE: धार पहुंचे पीएम मोदी, सीएम मोहन यादव ने किया स्वागत
PM Modi MP Visit LIVE: ‘सौभाग्य है… कि जन्मदिवस के मौके पर PM मोदी MP आ रहे हैं…’ – इंदौर महापौर पुुष्यमित्र भार्गव
‘सौभाग्य है… कि जन्मदिवस के मौके पर PM मोदी MP आ रहे हैं…’- @advpushyamitra#pmmodibirthday #dhar #narendramodi #happybirthday #madhyapradesh #vistaarnews@anchal87shukla pic.twitter.com/0l87aQNLdL
— Vistaar News (@VistaarNews) September 17, 2025
PM Modi MP Visit LIVE: इंदौर पहुंचे पीएम मोदी, धार के लिए होंगे रवाना
मध्य प्रदेश | इंदौर पहुंचे पीएम मोदी, धार के लिए होंगे रवाना#madhyapradesh #pmmodiat75 #narendramodiji #happybdaypmmodi #indore pic.twitter.com/MuIKAFblNA
— Vistaar News (@VistaarNews) September 17, 2025
PM Modi MP Visit LIVE: जन्मदिवस पर PM मोदी से मिलने के लिए लोग बहुत उत्साहित हैं
जन्मदिवस पर PM मोदी से मिलने के लिए लोग बहुत उत्साहित हैं#pmmodibirthday #dhar #narendramodi #happybirthday #madhyapradesh #vistaarnews @anchal87shukla @anchorviveks pic.twitter.com/j80ASAhr6N
— Vistaar News (@VistaarNews) September 17, 2025
PM Modi MP Visit LIVE: जन्मदिन पर MP दौरे पर पीएम मोदी, जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
जन्मदिन पर MP दौरे पर पीएम मोदी. जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम#madhyapradesh #pmmodiat75 #narendramodiji #happybdaypmmodi pic.twitter.com/wpmDt5GHmx
— Vistaar News (@VistaarNews) September 17, 2025
PM Modi MP Visit LIVE: इंदौर पहुंचे PM मोदी, फ्लाइट हुई लैंड
PM Modi Birthday Live: अपने जन्मदिन पर PM मोदी मध्य प्रदेश में करेंगे देश के पहले PM मित्र पार्क का शिलान्यस
PM Modi Birthday Live: उपवास रख PM मोदी से मिलने पहुंचीं महिलाएं, बोलीं- ‘मोदी जी 101 साल जिएं…’
Exclusive : उपवास रख PM मोदी से मिलने पहुंचीं महिलाएं, बोलीं- ‘मोदी जी 101 साल जिएं…’ #pmmodibirthday #narendramodi #happybirthday #madhyapradesh #vistaarnews @anchal87shukla@anshikaaadubey @anchorviveks pic.twitter.com/fDNJyZVaXG
— Vistaar News (@VistaarNews) September 17, 2025
PM Modi 75th Birthday: कुछ इस तरह से महिलाओं ने PM मोदी को किया ‘बर्थडे’ विश
कुछ इस तरह से महिलाओं ने PM मोदी को किया ‘बर्थडे’ विश #pmmodi #madhyapradeshnews #dharvisit #pmmitrapark #inauguration #nationalnutritionmonth #pmbirthday @anchal87shukla @anshikaaadubey pic.twitter.com/NGe1ixYVRK
— Vistaar News (@VistaarNews) September 17, 2025
PM Modi MP Visit: धार तैयार! पीएम मोदी जन्मदिन के मौके पर बड़ी सौगात देने जा रहे हैं…
धार तैयार! पीएम मोदी जन्मदिन के मौके पर बड़ी सौगात देने जा रहे हैं… #pmmodi #happybirthdaypmmodi #hbd #narendramodi #vistaarnews @anchal87shukla @anshikaaadubey pic.twitter.com/VPwDRDZQWW
— Vistaar News (@VistaarNews) September 17, 2025
CM Mohan Yadav Wishes PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने बधाई दी है. उन्होंने कहा- ‘राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाले, जन-आकांक्षाओं के संवाहक, विकसित भारत के वास्तुकार, हम सभी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक और लोकप्रिय जननेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! राष्ट्र की उन्नति और उत्थान हेतु समर्पित आपका ओजस्वी व्यक्तित्व सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का अमर स्रोत है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो और आपके नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर अपनी गरिमा को और भी उच्च शिखर तक पहुंचाए.’
