Vistaar NEWS

अपने बर्थडे पर MP आ रहे हैं PM मोदी, देश के पहले पीएम मित्र पार्क की देंगे सौगात, किसानों और महिलाओं को भी मिलेगा ‘तोहफा’

pm_modi_bday

MP में बर्थडे मनाएंगे PM मोदी

PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सिंतबर 2025 को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे. अपने बर्थडे के मौके पर PM मोदी मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे. धार जिले के भौंसेला में वह देश के पहले PM टेक्सटाइल पार्क का भूमि पूजन करेंगे. PM मोदी के 5F विजन से प्रेरित यह पार्क कपड़ा उद्योग को नई दिशा देगा. केंद्र सरकार को भेजे गए मजबूत प्रस्ताव के बाद मध्य प्रदेश को यह परियोजना मिली है. इसके अलावा वह ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण’ अभियान और ‘आदि सेवा पर्व’ का शुभारंभ भी करेंगे. कार्यक्रम में PM मोदी ‘एक बगिया मां के नाम’ के अभियान समूह की महिलाओं को पौधे भेंट करेंगे. साथ ही युवाओं, किसानों और महिलाओं को भी बड़ी सौगात देंगे.

पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी अपने MP दौरे के दौरान धार जिले में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे, जिससे कपास उत्पादकों को बड़ा लाभ होगा. 2158 एकड़ में बनने वाला यह पार्क विश्वस्तरीय सुविधाओं जैसे 20 MLD का एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, 10 MVA का सौर ऊर्जा संयंत्र, पानी-बिजली की आपूर्ति, आधुनिक सड़कें और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स से लैस होगा. PM मोदी के 5F विजन से प्रेरित होकर देश में पीएम मित्र पार्क बनाए जा रहे हैं, जो ‘फार्म से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से फैशन और फैशन से फॉरेन’ की वैल्यू चैन बनाएगा. इससे मध्य प्रदेश टेक्सटाइल हब के रूप में उभरेगा.

70,000 करोड़ रुपए का निवेश आएगा

सरकार का मानना है कि इनसे देश में करीब 70,000 करोड़ रुपए का निवेश आएगा और लगभग 20 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. MP में पीएम मित्र पार्क बनने से श्रमिकों और महिला कर्मचारियों के लिए आवास व सामाजिक सुविधाएं इसे आदर्श औद्योगिक नगर बनाएंगी. 23,146 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों के साथ यह पार्क 3 लाख रोजगार (1 लाख प्रत्यक्ष, 2 लाख अप्रत्यक्ष) सृजित करेगा.

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान’ का शुभारंभ

PM मोदी ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण’ अभियान का शुभारंभ करेंगे. यह अभियान महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण सेवाओं को मजबूत करने के लिए शुरू किया जा रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित, यह अभियान इस सिद्धांत पर आधारित है कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और राष्ट्र की नींव है. इसका उद्देश्य स्वास्थ्य शिविरों और संस्थानों के माध्यम से महिलाओं व बच्चों में स्वास्थ्य व पोषण के प्रति जागरूकता लाना, निवारक, संवर्धनात्मक और उपचारात्मक सेवाएं प्रदान करना है. इसमें महिलाओं की व्यापक स्वास्थ्य जांच, एनीमिया रोकथाम, संतुलित आहार और मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता शामिल है, ताकि उनकी स्वास्थ्य आवश्यकताओं को समग्र रूप से पूरा किया जा सके.

ये भी पढ़ें- ‘स्मृतियों को याद कर आज भी मन प्रसन्न हो जाता है…’, छत्तीसगढ़ स्पीकर रमन सिंह समेत सांसद-विधायकों ने शेयर की ‘My Modi Story’

‘आदि सेवा पर्व’ का शुभारंभ

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के तहत ‘आदि सेवा पर्व’ शुरू करेंगे, जो जनजातीय गौरव और राष्ट्र निर्माण का प्रतीक है. इसमें जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, आजीविका, स्वच्छता, जल-संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण जैसी गतिविधियां होंगी. ‘ट्रायबल विलेज एक्शन प्लान और ट्रायबल विलेज विजन 2030’ के तहत प्रत्येक गांव के लिए दीर्घकालिक विकास रोडमैप तैयार होगा.

‘सुमन सखी चैटबॉट’ की लॉन्चिंग

PM मोदी अपने जन्मदिन पर ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान’ के तहत ‘सुमन सखी चैटबॉट’ लॉन्च करेंगे, जो ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को समय पर जानकारी और सेवाएं प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें- PM मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन की तैयारियां तेज, CM साय और स्पीकर डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल बैठक

‘प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना’ की राशि ट्रांसफर

इस मौके पर PM मोदी सिंगल क्लिक के जरिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि पात्र महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करेंगे, जिससे मध्य प्रदेश की लगभग एक लाख माताएं-बहनें लाभान्वित होंगी. यह योजना मातृत्व के सम्मान और सशक्तिकरण का प्रतीक है.

Exit mobile version