Vistaar NEWS

PM Modi MP Visit: आदिवासियों की पारंपरिक पगड़ी और तीर-कमान से PM मोदी का स्वागत, पढ़ें प्रधानमंत्री की 10 बड़ी बातें

pm_modi_dhar_live

PM Modi MP Visit Big Points: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार जिला पहुंचे. जिले के भौंसेला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उन्होंने रोड शो किया, जहां लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य केंद्र की प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

पारंपरिक पगड़ी और तीर-कमान से PM मोदी का स्वागत

प्रदर्शनी के बाद PM नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां आदिवासियों की पारंपरिक पगड़ी और तीर कमान से प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया. इसके अलावा उन्हें मां दुर्गा की प्रतिमा और एक पारंपरिक टोकरी भी भेंट की गई.

‘भारत माता की जय, नर्मदा मैय्या की जय’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘भारत माता की जय, नर्मदा मैय्या की जय’ नारे के साथ की.

‘ये नया भारत है घर में घुसकर मारता है…’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया. पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. कल ही एक सबने देखा है कि एक पाकिस्तानी ने रो-रोकर अपना हाल बताया है. ये नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है. ये नया भारत है,जो परमाणु की धमकियों से डरता नहीं है.’

सरदार पटेल की फौलादी इच्छाशक्ति का उदाहरण

PM मोदी ने कहा- ‘आज ही के दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छाशक्ति का उदाहरण देखा था. भारतीय सेना ने हैदराबाद को हजारों अत्याचार से मुक्त कराकर भारत को पुनर्स्थापित किया था. आपने मुझे मौका दिया. सरकार ने 17 सितंबर को हैदराबाद की घटना को अमर कर दिया है. हमने भारत की एकता के प्रतीक इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे के रूप में मनाने की शुरुआत की है. यह दिवस हमें प्रेरणा देता है कि भारत की आन, बान, शान से बढ़कर कुछ भी नहीं. देश के लिए मर-मीटने की सौगंध लेकर जवानों ने अपना सब कुछ समर्पित कर दिया था.’

धार में PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

Exit mobile version