Bhopal News: 31 मई को देशभर में देवी अहिल्याबाई होलकर (Devi Ahilyabai Holkar) की 300वीं जयंती मनाई जाएगी. इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित किया जाएगा. जंबूरी मैदान में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शिरकत करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. ट्रैफिक व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त रहे, इसकी व्यवस्था की गई. प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल आगमन से लेकर कार्यक्रम में शामिल होने तक कई व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही वीवीआईपी मूवमेंट भी रहेगा.
ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
सभास्थल तक जाने के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 5 हजार बस का प्रबंधन किया गया है. कार्यक्रम स्थल से पार्किंग तक पैदल ही जाना होगा. जंबूरी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर इंदौर, खंडवा, उज्जैन, देवास, सीहोर, शाजापुर और आगर-मालवा की ओर से आने वाली बस खजूरी सड़क, पटेल नगर, आंनद नगर में पार्क कराया जाएगा. वहीं सागर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ (ब्यावरा), गुना और अशोक नगर से आने वाली बसें पटेल नगर, मुबारकपुर जोड़, आंनद नगर से मैदान पहुंचेंगी.
नमर्दापुरम, हरदा और बैतूल से आने वाली बसें 11 मील से मिसरोद रोड, एम्स और बरखेड़ा पठानी से सेंटजेवियर के पीछे बस पहुंचेंगी. जबलपुर, नरसिंहपुर की ओर से आने वाले सभी वाहनों 11 मील और खजूरी कला जोड़ से जंबूरी मैदान पहुंचेंगे. महात्मा गांधी चौराहा की ओर से आने वाले वाहन सेंट जेविंयर स्कूल के पीछे पार्क होंगे. गोविंदपुरा, महात्मा गांधी चौराहा, गैस गोदाम और अयप्पा मंदिर होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने VIP पार्किंग में पार्क होंगे.
ये भी पढ़ें: Indore: लव जिहाद और गैंगरेप के आरोपी मोहसिन पर 6वीं FIR दर्ज, पुश्तैनी मकान पर चलेगा बुलडोजर
जंबूरी मैदान के पास आम वाहनों की रहेगी रोक
31 मई को जंबूरी मैदान के आसपास आम वाहनों के संचालन पर रोक रहेगी. सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक आम वाहन मैदान के आसपास नहीं जा सकेंगे. कार्यक्रम वाले दिन शहर में भारी वाहनों पर रोक रहेगी. बोर्ड ऑफिस,गोविंदपुरा,अन्ना नगर सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहे, सेंट जेवियर स्कूल,अवधपुरी, पटेल नगर बायपास आनंद नगर, रत्नागिरी पेट्रोल, पिपलानी पेट्रोल पंप तक ट्रैफिक पर दबाव रहेगा. लिंक रोड नंबर-एक पर ट्रैफिक पूरी तरह प्रभावित होगा. यातायात को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाए गए हैं.
कार्यक्रम स्थल नो ड्रोन क्षेत्र घोषित
कार्यक्रम स्थल के 5 किमी के दायरे में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा. इस पूरे इलाके को नो ड्रोन क्षेत्र घोषित किया गया है. रेड जोन एरिया घोषित किया गया है. इसके साथ ही पीएम मोदी के दौरे के दौरान एयरपोर्ट और आसपास के इलाके को नो फ्लाइंग जोन बनाया गया है.
