Bhopal News: मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राजधानी भोपाल पहुंचे. प्रधानमंत्री ने कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर में मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायकों, सांसदों और पार्टी के चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ लगभग तीन घंटे तक बैठक की. बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम ने सभी को जनता के बीच रहने की सलाह दी.
सीएम, डिप्टी सीएम ने किया स्वागत
जैसे ही प्रधानमंत्री कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर पहुंचे यहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने किया. इस बैठक में बीजेपी विधायक, सांसद और पार्टी पदाधिकारियों को मिलाकर 208 लोग मौजूद थे. पीएम ने सभी के साथ डिनर भी किया.
ये भी पढ़ें: जानिए क्या है ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, आसान शब्दों में जानें A टू Z सारी जानकारी
‘घमंड मत पालिए, जनसेवक बनकर रहिए’
बताया है कि पीएम ने क्लास लेते हुए कहा कि जनता के बीच रहिए. आम जनता का फोन उठाइये और उनके काम कीजिए. उन्होंने आगे कहा चुनाव के दौरान जो व्यवहार आपका जनता के साथ रहता है, चुनाव जीतने के बाद बदल क्यों जाता है?
सभी को सलाह देते हुए पीएम ने कहा कि आत्ममंथन कीजिए. आप पहले क्या थे और अब क्या हैं ? घमंड मत पालिए, जनसेवक बनकर रहिए, मालिक मत बनिए.
मीटिंग के बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा
मीटिंग के बाद कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से निकलने के बाद विधायक और सांसदों ने मीडिया से कुछ भी नहीं कहा. कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचने के लिए प्रदेश सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपना मुंह हाथों से ढंकते नजर आए. वहीं बीजेपी प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत, बीजेपी प्रदेश महामंत्री मुंह पर रुमाल बांधे हुए नजर आए. महू विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जीवन की शिक्षा दी. उन्होंने कहा कि सहज, सरल होकर सेवा करनी चाहिए.
