PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और फेमस अमेरिकन यूट्यूबर लेक्स फ्रीडमैन (Lex Fridman) के बीच हुई बातचीत का पॉडकास्ट सोशल मीडिया साइट यूट्यूब पर रविवार को रिलीज कर दिया गया है. इस पॉडकास्ट में पीएम ने कई मुद्दों पर बातचीत की. बातचीत के दौरान पीएम ने मध्य प्रदेश का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एमपी के शहडोल जिले में ‘मिनी ब्राजील’ है. जहां 4 पीढ़ियों से लोग फुटबॉल खेल रहे हैं.
हर घर में हैं फुटबॉलर
यूट्यूबर लेक्स फ्रीडमैन के साथ हुए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने ‘मिनी ब्राजील’ का जिक्र किया. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि एक बार वे मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के दौरे पर थे. आगे बताया कि उन्होंने करीब 80 से 100 बच्चों और युवाओं को खेल के कपड़ों में देखा. जब उन्होंने उनसे पूछा कि आप कहां से हैं तो बच्चों ने जवाब दिया कि ‘मिनी ब्राजील’.
ये भी पढ़ें: टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, 2 किमी तक देखा गया धुआं
पीएम ने पॉडकास्ट में बताया कि जब उन्होंने बच्चों से पूछा कि ‘मिनी ब्राजील’ का मतलब क्या है? उन्होंने बताया कि गांव में हर परिवार 4 पीढ़ियों से फुटबॉल खेल रहा है. गांव से अब तक राष्ट्रीय स्तर के 80 खिलाड़ी निकल चुके हैं. हर घर से एक फुटबॉलर है. जब यहां फुटबॉल का वार्षिक आयोजन होता है तो 20 से 25 हजार दर्शक इसे देखने पहुंचते हैं.
‘मन की बात’ में पीएम ने किया था जिक्र
पीएम मोदी ने 30 जुलाई 2024 के एक एपिसोड में ‘मिनी ब्राजील’ का जिक्र किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल जिले के बैगा आदिवासी बाहुल्य गांव विचारपुर को लेकर कहा था कि यह फुटबॉल के लिए अपनी एक अलग पहचान रखता है. इसे ‘मिनी ब्राजील’ के नाम से भी जाना जाता है. ये गांव उभरते फुटबॉल खिलाड़ियों का गढ़ बन गया है.