Vistaar NEWS

‘सिंदूर भारत के शौर्य का प्रतीक…’, पीएम मोदी बोले- दुश्मन ने हिमाकत की तो गोली का जवाब गोले से देंगे

PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

PM Modi In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में देवी अहिल्याबाई होल्कर (Devi Ahilyabai Holkar) की 300वीं जयंती के अवसर पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने रानी अहिल्याबाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हिमाकत की तो गोली का जवाब गोले से देंगे.

‘सिंदूर, भारत के शौर्य का प्रतीक’

प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिंदूर, यह हमारी परंपरा में नारी शक्ति का प्रतीक है. रामभक्ति में रंगे सिंदूर को ही धारण किए हैं. शक्ति पूजा में सिंदूर का अर्पण करते हैं. यही सिंदूर भारत के शौर्य का प्रतीक बना है. उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने सिर्फ भारतीयों का खून ही नहीं बहाया. उन्होंने हमारी संस्कृति पर भी प्रहार किया. आतंकवादियों ने भारत की नारी शक्ति को चुनौती दी है. यह चुनौती आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए काल बन गई है.

‘आतंकवादियों के जरिए प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा’

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवादियों के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा और सफल ऑपरेशन है. पाकिस्तान की सेना जहां तक सोचा भी नहीं था वहां तक हमारी सेना आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया. सैंकड़ों किलोमीटर घुरकर मिट्टी में मिला दिया है. ऑपरेशन सिंदूर ने डंके की चोट पर कह दिया है कि आतंकवादियों के जरिए प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा. अब घर में घुसकर मारेंगे. जो आतंकियों की मदद करेगा, उसे भी इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने देवी अहिल्याबाई को बताया नारी सशक्तिकरण की मिसाल, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले- आतंकियों को घर में घुसकर मारा

‘गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा’

जवाबी कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भारत का एक एक नागरिक कह रहा है, 140 करोड़ देशवासियों की बुलंद आवाज कह रही है अगर तुम गोली चलाओगे तो मानकर चलो कि गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर हमारी नारी शक्ति के सामर्थ्य का प्रतीक बना है. हम सभी जानते हैं कि बीएसएफ का इस ऑपरेशन में कितना बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने आगे कहा कि बॉर्डर पर बीएसएफ की हमारी बेटियां मोर्चा संभाल रही थीं. उन्होंने सीमा पर होने वाली फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. कमांड-कंट्रोल सेंटर से लेकर दुश्मन की पोस्ट को ध्वस्त करने तक बीएसएफ की बेटियों ने अद्भुत शौर्य दिखाया है. आज दुनिया राष्ट्ररक्षा में भारत की बेटियों का शौर्य देख रही है.

Exit mobile version