Vistaar NEWS

MP News: 24 फरवरी को PM मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, स्थानीय भोजन का लुत्फ लेंगे निवेशक

PM Narendra Modi will inaugurate Madhya Pradesh Global Investors Summit

मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

MP News: अगले साल यानी 24 फरवरी 2025 को मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Global Investors Summit) का आयोजन होगा. इसे राजधानी भोपाल के मानव संग्रहालय में आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस समिट का उद्घाटन करेंगे. इसमें देश के साथ-साथ विदेश से निवेशक शामिल होंगे.

25 देशों के विदेशी प्रतिनिधि शामिल होंगे

कार्यक्रम को भव्य देने के लिए सरकार ने तैयारियां कर ली हैं. इसमें 25 देशों के फॉरेन डेलीगेट शामिल होंगे. इसके साथ ही 4 देशों जर्मनी, साउथ कोरिया, जापान और यूनाइटेड किंगडम के प्रतिनिधियों के साथ साझेदारी पर चर्चा की जाएगी. इस समिट में भारत से ही लगभग 5 हजार से ज्यादा निवेशकों के आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Dewas में पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत का मामला, अरुण यादव ने कहा- एमपी में रक्षक बने भक्षक, पुलिस ने बताया आत्महत्या

कार्यक्रम में सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी

मुख्यमंत्री ने शनिवार यानी 28 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सीएम ने कहा कि देश-विदेश से आए मेहमानों को प्रदेश के पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. स्थानीय खाना परोसा जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इनमें मध्य प्रदेश की लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. प्रदेश के अलग-अलग लोक नृत्य और लोक गायन का आयोजन किया जाएगा.

सीएम ने यूके और जर्मनी का दौरा किया था

सीएम डॉ मोहन यादव ने पिछले महीने यानी नवंबर में दो देशों की यात्रा की थी. इन देशों में यूके और जर्मनी थे. सीएम ने यहां निवेशकों और अलग-अलग अधिकारियों से मुलाकात की थी. यहां उन्होंने मध्य प्रदेश आकर घूमने और निवेश के लिए आमंत्रित किया था.

ये भी पढ़ें: Guna में 16 घंटे से बोरवेल में फंसे बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया, 39 फीट की गहराई में फंसा था, हालत नाजुक

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन

प्रदेश के अलग-अलग संभागों में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. इन कॉन्क्लेव के माध्यम से स्थानीय स्तर पर निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया गया. इसके अलावा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए जमीन तैयार की जा रही है.

Exit mobile version