Vistaar NEWS

Bhopal: अब पत्थरबाज और अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं! दुर्गा विसर्जन को लेकर पुलिस अलर्ट, पुराने शहर में केंद्रीय बल मौजूद

Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. दुर्गा विसर्जन और झांकी समारोह के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. त्योहार के दौरान अगर कोई पत्थरबाजी या अफवाह फैलाता देखा जाएगा तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाए. भोपाल में पुराने शहर में केद्री बलों की तैनाती की गई है.

धरती और आसमान से रखी जा रही नजर!

भोपाल में त्योहारों के सीजन को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है. भोपाल के चप्पे पर नजर रखी जा रही है. संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही ड्रोन कैमरों के जरिए भी नजर रखी गई है. कहीं भी कोई व्यक्ति या वस्तु संदिग्ध नजर आती है, तो पुलिस मौके पर जाकर चेकिंग कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि त्योहार में किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों और हुड़दंग मचाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.

धार्मिक आयोजन में हुई माहौल बिगाड़ने की कोशिश

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में कई जगहों पर धार्मिक आयोजनों में पथराव और उपद्रव की घटनाएं देखी गई हैं. कुछ दिन पहले बुरहानपुर में हनुमान चालीसा के दौरान पथराव किया गया था. उपद्रवियों ने केवल पथराव ही नहीं किया बल्कि घरों में घुसकर तोड़फोड़ भी की थी. इसमें 6 लोग घायल हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों पर FIR दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया था.

वहीं राजधानी भोपाल में भी गणेश मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान पत्थरबाजी और प्रतिमा खंडित करने का मामला सामने आया था. हालांकि भोपाल पुलिस का कहना है कि इस तरह माहौल बिगाड़ने की कोशिश किसी ने भी की तो उससे सख्ती के साथ निपटा जाएगा.

ये भी पढ़ें: MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में चली ‘तबादला एक्सप्रेस’, 24 आईएएस के ट्रांसफर, 12 जिलों के कलेक्टर हटाए गए

Exit mobile version