रिपोर्ट – लवकेश सिंह
MP News: मऊगंज के हनुमना थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो वायरल करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी प्रवीण कुमार कुशवाहा उर्फ लालू को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला बीते कई महीनों से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.
पीड़िता ने बताई खौफनाक दास्तान
फरियादी महिला के अनुसार, वह अपने घर पर अकेली थी, तभी आरोपी प्रवीण कुशवाहा उसके घर पहुंचा और जबरन दुष्कर्म किया. इसके बाद वह लगातार उसे डराता-धमकाता रहा और कई बार शारीरिक शोषण करने के साथ अश्लील वीडियो भी बना लिया. शादी के बाद भी आरोपी उसके पीछे पड़ा रहा. फोन और व्हाट्सऐप पर लगातार दबाव बनाना, शारीरिक संबंध बनाने की मजबूरी और वीडियो वायरल करने की चेतावनी देना उसकी हरकतों में शामिल था.
पति को भेज दिया अश्लील वीडियो
घटना का सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब 09 जून 2025 को आरोपी ने पीड़िता के पति के व्हाट्सऐप पर पुराना अश्लील वीडियो भेज दिया. इसके बाद आरोपी ने व्हाट्सऐप कॉल पर पीड़िता और उसके परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी.
गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ केस
पीड़िता की शिकायत पर हनुमना थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64, 64(2)(F), 351(2)(B) और आईटी एक्ट की धारा 67 व 67A के तहत मामला दर्ज किया है. ये धाराएँ दुष्कर्म, धमकी, साइबर क्राइम और अश्लील सामग्री के प्रसार जैसे गंभीर अपराधों को कवर करती हैं.
पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा आरोपी
कई दिनों से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने 03 दिसंबर 2025 को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं- ग्वालियर में एक महीने से मासूम लापता, ‘मजिस्ट्रेट महादेव’ के सामने खिलाई कसम, ‘नुकसान’ तय करेगा कौन है दोषी
