Vistaar NEWS

पति-पत्नी के विवाद में पुलिस ने थाने बुलाकर युवक को बेरहमी से पीटा, न्‍याय मांगने एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़‍ित

victim youth

मामले में पी‍ड़‍ित युवक

MP News: मध्‍य प्रदेश के पन्ना ज़िले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी के विवाद में पुलिस पर ही बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, विवाद की शिकायत पर पुलिस ने पति राजकरन कोरी को थाने बुलाया, लेकिन मामला सुलझाने के बजाय थाने में ही जयहिंद पाल नाम के पुलिसकर्मी ने उसे बेल्ट से बुरी तरह पीट दिया.

न्‍याय मांगने एसपी कार्यालय पहुंचा युवक

पुलिस द्वारा की गई पिटाई के पर पीड़ित युवक का कहना है कि उसे बिना किसी ठोस वजह के मारा-पीटा गया, जिससे उसके शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं. युवक ने बेहरमी से की गई पिटाई से परेशान होकर जिले के एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है और निष्पक्ष जांच की मांग की है.

ये भी पढे़ं- MP News: शहडोल में दो भाइयों के मर्डर की कहानी, जानिए हत्या को कैसे अंजाम दिया गया

Exit mobile version