Vistaar NEWS

MP News: धार में हथियारों की अवैध फैक्ट्रियों पर छापा, 2 गिरफ्तार, असलहा बनाने की सामग्री बरामद

Illegal arms factory busted in Dhar.

धार में अवैध असलहे की फैक्ट्री का भंडाफोड़.

MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले में अवैध हथियारों के कारोबार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. मनावर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियों पर एक साथ छापा मारा है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर और एसडीओपी अनु बेनीवाल के निर्देशन में की गई. मनावर थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाकानेर के सिकलीगर मोहल्ले में दबिश दी, जहां दो अलग-अलग घरों में देशी कट्टे और हथियार बनाने की सामग्री बरामद हुई.

घर के अंदर बनाया जा रहे थे अवैध हथियार

पहली कार्रवाई में आरोपी जगतसिंह उर्फ जग्गा भाटिया (उम्र 35 वर्ष) के घर से पुलिस ने तैयार देशी कट्टे, एक अधबना कट्टा और कट्टा बनाने के औजार जब्त किया है. जिनमें भट्टी पंखा, ग्राइंडर मशीन, ड्रिल मशीन, हथौड़ी, पाइप, बैरल, फार्मा शीट, ग्राइंडर के पत्ते और अन्य सामग्री शामिल हैं.

वहीं, दूसरी कार्रवाई में आरोपी आजादसिंह भाटिया (उम्र 19 वर्ष) के कब्जे से एक देशी कट्टा, एक अधबनी पिस्टल, तीन अधबनी मैग्जीन के टुकड़े, चार पिस्टल फर्मे, एक अधबनी बैरल और कई औजार जब्त किए हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: ‘हत्या करने वालों से हिसाब लिया जाए’, छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत पर कमलनाथ ने की मांग

लंब समय से हो रहा था हथियार बनाने का अवैध कारोबार

दोनों मामलों में पुलिस ने अपराध क्रमांक 644/25 और 645/25 दर्ज कर धारा 25, 25(1-AA) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है. इस संयुक्त कार्रवाई में एसडीओपी श्रीमति अनु बेनीवाल, थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहान, चौकी प्रभारी प्रशांत पाल, उपनिरीक्षक मनोज पाटीदार, मनीष चौधरी, और कई आरक्षक शामिल रहे.

पुलिस के मुताबिक, बरामद सामग्री से साफ है कि आरोपी लंबे समय से हथियारों की अवैध सप्लाई कर रहे थे. जांच अब इस दिशा में की जा रही है कि यह हथियार किन इलाकों में बेचे जा रहे थे.

धार पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध हथियारों के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Exit mobile version