Indore News: इंदौर में पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर पुलिस आरक्षक ने जहर खा लिया. इसके बाद गंभीर हालत में आरक्षक को अस्पता में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आरक्षक की बेटी की मौत हो गई थी. जिसके बाद से आरक्षक सदमे में था. आरक्षक ब्रजराज सिंह सिकरवार को आशंका थी कि बेटी की हत्या हुई है. ब्रजराज ने आवेदन दिया था कि पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है. फिलहाल आरक्षक ब्रजराज सिंह को एमवायएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
खबर अपडेट की जा रही है...
