Vistaar NEWS

MP News: पुलिस को अब तक नहीं मिला अर्चना तिवारी का सुराग, अब सिम कार्ड कंपनी से किया संपर्क, कॉल रिकॉर्डिंग से खंगाले जाएंगे रिकॉर्ड

Archana Tiwari

अर्चना तिवारी

Archana Tiwari Missing News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले की रहने वाली लापता युवती अर्चना तिवारी का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. अर्चना तिवारी को लापता हुए 7 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक पुलिस अर्चना का कोई पता नहीं लगा सकी है.

अब पुलिस ने अर्चना तिवारी की सिमकार्ड कंपनी से संपर्क किया है. सूत्रों के मुताबिक अर्चना जिस कंपनी का सिम इस्तेमाल करती थी, पुलिस ने उस कंपनी संपर्क किया है. जिससे अर्चना की कॉल डिटेल को खंगाला जा सके. अर्चना एयरटेल कंपनी का सिम इस्तेमाल करती थी. इसलिए पुलिस ने एयरटेल से संपर्क किया है.

CDR से नहीं मिला कोई सुराग

कटनी पुलिस ने GRP को CDR सौंपा था. बताया जा रहा है कि CDR से भी कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है. इसके बाद अब पुलिस ने अब सिमकार्ड कंपनी से संपर्क किया है. पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. वहीं अर्चना तिवारी के परिजनों ने बेटी के साथ अनहोनी की भी आशंका जताई है. अर्चना का अब तक कोई भी पता ना चलने के कारण परिजन लगातार परेशान और चिंतित हैं.

ये भी पढ़ें: Betul: नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी के बाद युवती से रेप, वीडियो वायरल करने की दी धमकी

34 थानों की पुलिस कर रही तलाश

अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी. रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए अर्चना इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस में सवार होकर कटनी के लिए रवाना हुई थी, लेकिन कटनी नहीं पहुंची. जांच में अर्चना की लास्ट लोकेशन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पाई गई थी. भोपाल से जबलपुर तक कुल 34 थाना हैं. इन सभी 34 थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्चना तिवारी की तलाश की जा रही है. सभी 34 थानों की पुलिस अर्चना की तलाश कर रही हैं.

Exit mobile version