Vistaar NEWS

Bhopal News: हेलमेट न पहनने पर पुलिस विभाग के कर्मचारियों पर एक्शन, भोपाल में कई पुलिसकर्मियों का कटा चालान

Challan issued by the police

पुलिस के द्वारा काटा गया चालान

Bhopal News: मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने बड़ा कदम उठाते हुए अब अपने ही अधिकारियों और कर्मचारियों पर हेलमेट नियम को सख्ती से लागू करने का आदेश जारी किया है. आदेश में साफ कहा गया है कि अगर कोई पुलिसकर्मी बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाते हुए पाया जाता है, तो उस पर चालानी कार्रवाई की जाएगी और उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया जाएगा. वहीं भोपाल में यातायात पुलिस सख्ती से चालान कार्यवाही करते दिखाई दे रहे हैं.

पुलिस कर्मचारियों का कटा चलान

हमेशा देखने को मिलता है कि पुलिस लोगों को हेलमेट के लिए जागरूक तो करती है, मगर खुद ही हेलमेट का उपयोग नहीं करते, मगर इस बार पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद राजधानी भोपाल की सड़कों में यातायात पुलिस चालान कार्यवाई करते दिख रही है.

जिस प्रकार से पुलिस मुख्यालय के आदेश जारी किए हैं. उसमें लिखा है कि यदि कोई पुलिसकर्मी दो पहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट नहीं लगता तो उसका चालान कटेगा. यह कार्यवाही राजधानी भोपाल में देखने को मिल रही है. यातायात के नियमों का पालन नहीं करने पर ₹300 की चालान कार्यवाही देखने को मिली है.

कई पुलिसकर्मी हेलमेट में नजर आए

हालांकि अपने ही सेफ्टी के लिए और लोगों को एक संदेश देने के लिए कई ऐसे पुलिसकर्मी भी ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान दिखे, जिन्होंने नियमों का पालन किया और दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाते दिखाई दिए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि पुलिस विभाग के कर्मचारी ही नियम का पालन नहीं करेंगे, तो आम लोगों तक यह संदेश कैसे जाएगा, लोगों को समझाना होगा. हेलमेट लगाकर अपने जीवन को सुरक्षित रखना पड़ेगा.

पहले भी एक्शन होता था

आदेश निकलने के बाद यातायात पुलिस पूरी तरह मुश्तैद है और सड़कों पर दिखाई दे रही है. वहीं यातायात ACP अजय बाजपेई का कहना है कि पहले भी कार्रवाई की जाती थी, मगर पुलिस मुख्यालय ने जिस प्रकार से आदेश निकाले हैं, यह बहुत जरूरी है, जिससे नियम का पालन नहीं करने वाले ऐसे पुलिस के जवान भी जागरूक होते दिखाई देंगे.

दो पहिया वाहन चलकों को हेलमेट लगाना जरूरी

आम लोगों की चालान कार्रवाई के साथ-साथ अब पुलिस विभाग के कर्मचारियों पर भी नियम का उल्लंघन करने पर चालान कार्रवाई होती दिखाई दे रही है, जो आम लोगों के लिए प्रेरणा बनेगी. दो पहिया वाहन में सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाना बहुत जरूरी है.

Exit mobile version