Vistaar NEWS

उज्जैन में ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, पुलिस ने शुरू किया गूगल मैप से क्राउड मैनेजमेंट, योजना सफल तो सिंहस्थ में होगी लागू

Police in Ujjain have started using Google Maps for crowd management.

उज्जैन में गूगल मैप से क्राउड मैनेजमेंट

Ujjain Crowd Management: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन इन दिनों भारी भीड़ का सामना कर रही है. नए साल को नई उमंग और उत्साह के साथ मनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाने आ रहे हैं. जिला प्रशासन का दावा है कि रोजाना एमपी समेत दूसरे राज्यों से करीब 2 लाख लोग आ रहे हैं. कई लोग अपने वाहनों के साथ शहर में आ रहे हैं. भीड़ और वाहनों की वजह से अव्यवस्था ना हो, इसके लिए प्रशासन ने पहली गूगल मैप से क्राउड मैनेजमेंट की शुरुआत की है.

गूगल मैप से क्राउड मैनेजमेंट कैसे हो रहा?

उज्जैन पुलिस ने शहर में ट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिए गूगल मैप से क्राउड मैनेजमेंट की शुरुआत की है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक सामान्य दिनों में उज्जैन में 6 हजार तक वाहन आते थे, जो वर्तमान बढ़कर 12 हजार हो गए हैं. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए हैवी ट्रैफिक रूट को ब्लॉक किया जा रहा है और वैकल्पिक रास्तों को खोला जा रहा है. इससे श्रद्धालुओं, आम लोगों को मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ रहा है. लोग सीधे निर्धारित की गई पार्किंग तक पहुंच रहे हैं.

10 लोगों की टीम 14 घंटे कर रही एनालिसिस

क्राउड मैनेजमेंट का जिम्मा हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित एक इंफोर्मेशन कंपनी को दिया गया है. 14 लोगों की टीम सुबह 8 बजे से रात 10 बजे रियल टाइम में गूगल मैप के जरिए निगरानी कर रहे हैं. इस टीम में पुलिस और साइबर तकनीक से जुड़े जानकार शामिल हैं. उज्जैन सीएसपी के अनुसार यातायात बढ़ता है या ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है तो तुरंत भीड़ को डायवर्ट कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: इंदौर में दूषित पानी से अब तक 8 लोगों की मौत, सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश पर तीन अधिकारियों पर एक्शन

सिंहस्थ 2028 लागू होगी व्यवस्था

गूगल मैप से क्राउड मैनेजमेंट की योजना सफल रही तो इसे साल 2028 में होने वाले सिंहस्थ कुंभ में लागू किया जाएगा. आगामी कुंभ भव्य और दिव्य होने वाला है. इसके लिए राज्य सरकार के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है.

Exit mobile version