Vistaar NEWS

Ujjain News: एमपी में चाइनीज मांझे के इस्‍तेमाल पर प्रशासन सख्‍त, उज्जैन में पुलिस ने मौत की डोर के खिलाफ चलाया बड़ा अभियान

Police launch campaign against Chinese kite string in Ujjain

उज्जैन में चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस का अभियान

Ujjain News: उज्जैन में चाइना डोर जो अब मौत की डोर बनकर साबित हो रही है, पूरे मध्य प्रदेश में कई लोगों को मौत के मुंह में समा चुकी है और कई लोग जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. इसी खतरनाक डोर के खिलाफ उज्जैन पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को महाकाल थाना क्षेत्र में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर चाइना डोर की बिक्री, भंडारण और उपयोग को लेकर व्यापक कार्रवाई के साथ जनजागरूकता अभियान भी चलाया.

पुलिस ने दुकानदारों को दी सख्‍त हिदायत

अभियान के तहत पुलिस ने अनाउंसमेंट यानी मुनादी के माध्यम से दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी माध्यम से चाइना डोर बेचना पूरी तरह प्रतिबंधित है. यदि कोई दुकानदार या व्यक्ति चाइना डोर बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं चाइना डोर खरीदने आने वाले लोगों को भी शपथ दिलाई गई कि यह डोर मानव जीवन के साथ-साथ पक्षियों के लिए भी अत्यंत घातक है, इसलिए इस तरह की खतरनाक वस्तुओं का पूरी तरह बहिष्कार किया जाना आवश्यक है.

तकनीकी माध्‍यमों से रखी जा रही निगरानी

पुलिस द्वारा कार्रवाई को और प्रभावी बनाने के लिए ड्रोन कैमरे और दूरबीन यानी बाइनोकुलर की मदद से चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. सर्चिंग के दौरान जो भी व्यक्ति चाइना डोर से पतंग उड़ाते हुए पाया जा रहा है, उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही यदि कहीं नाबालिग बच्चे चाइना डोर से पतंग उड़ाते हुए पाए जाते हैं, तो उनके अभिभावकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

उज्जैन में पुलिस चला रही चाइना डोर के खिलाफ अभियान

इस संबंध में जानकारी देते हुए महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि उज्जैन पुलिस लगातार चाइना डोर के विरुद्ध अभियान चला रही है. इस अभियान में दुकानों की सघन तलाशी, सिविल ड्रेस में गली मोहल्लों में निगरानी, छतों पर जाकर बाइनोकुलर से नजर रखना, शहर की गलियों में अनाउंसमेंट, बच्चों और नागरिकों को शपथ दिलाना जैसी कई तरह की कार्रवाइयां शामिल हैं.

सोमवार को तोखाना क्षेत्र में भी इसी तरह का अवेयरनेस कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान अबोध बालकों को शपथ दिलाई गई और उनके माता पिता को भी जागरूक किया गया. यह पूरा अभियान उज्जैन पुलिस द्वारा चाइना डोर पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने और आमजन के साथ-साथ पक्षियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढे़ं- एमपी में खेती को फायदेमंद बनाने के लिए 16 विभाग मिलकर करेंगे काम, चना-सरसों के लिए रिसर्च सेंटर बनेंगे

Exit mobile version