Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 3 कुंतल गांजा बरामद किया है. बरामद किए गए गांजे की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है. रीवा जोन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मनगवां थाना क्षेत्र में ये कार्रवाई की गई है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर मनगवां थाना प्रभारी वर्षा सोनकर के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता दर्ज की है. कार्रवाई के दौरान करीब तीन कुंटल गांजा जब्त किया गया है।
पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब मुखबिर से सूचना मिलने पर मनगवां थाना क्षेत्र के रघुनाथगंज कस्बे में अमहा नहर के पास दबिश दी गई. मौके पर से अवैध मादक पदार्थ गांजा की भारी मात्रा में खेप जब्त की गई. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार को भी पुलिस ने बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: Bhopal Metro की टेस्टिंग पास, अक्टूबर में शुरू होगा कमर्शियल रन; 2023 में हुआ था पहला ट्रायल
गांजा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश
थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने बताया कि पहले से ही मुखबिर तंत्र को मजबूत किया गया था, जिसके चलते इस तरह की महत्वपूर्ण सूचना समय रहते प्राप्त हुई और कार्रवाई सफल हो सकी. फिलहाल पूछताछ जारी है और गांजा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की संलग्नता की जांच की जा रही है.
IG गौरव सिंह राजपूत के अभियान का असर
इस सफलता को रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक गौरव सिंह राजपूत द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “आपका आईजी आपके द्वार” के तहत हुई बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है. ये कार्यक्रम नशे के खिलाफ समाज में जागरूकता लाने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है.
रीवा पुलिस इस कार्रवाई के बाद काफी उत्साहित है, वहीं नशा तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. मनगवां थाना क्षेत्र में पहले भी NDPS एक्ट के तहत कई प्रभावी कार्रवाई की जा चुकी हैं. इसे नशे के खिलाफ सबसे अधिक सक्रिय थानों में गिना जाता है.
