Vistaar NEWS

MP News: भोपाल में दो दिवसीय IPS मीट का शुभारंभ, सीएम मोहन यादव ने किया 7500 पदों पर पुलिस भर्ती का ऐलान

CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

MP News: कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित दो दिवसीय IPS मीट का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नक्सल मूवमेंट को समाप्त करने में पुलिस अधिकारियों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी. उन्होंने मध्य प्रदेश में 7500 पुलिसकर्मियों की भर्ती का ऐलान किया और कहा कि DSP और ASP के प्रमोशन की प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी.

केंद्रीय एजेंसियों से पहले एमपी पुलिस पकड़े नशे के कारोबारियों को

दो दिवसीय IPS सर्विस मीट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि तमाम चुनौतियों और लंबे ड्यूटी आवर्स के बावजूद जिस उत्साह और समर्पण से पुलिसिंग हो रही है, उसके लिए मध्यप्रदेश पुलिस अभिनंदन की पात्र है. नक्सल मूवमेंट को समाप्त करने पर हमें अपनी पुलिस पर गर्व है. नशे के कारोबार पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों से पहले मध्य प्रदेश पुलिस ऐसे अपराधियों को पकड़ने में सफल हो रही है, जो सराहनीय है.

भर्ती को लेकर सीएम मोहन यादव का ऐलान

भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने IPS मीट में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 7 हजार 500 पुलिस कर्मियों की भर्ती जल्द की जाएगी. 12 साल बाद DSP और ASP के प्रमोशन भी शीघ्र होंगे. DSP को ASP में जल्द प्रमोट किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2026 हमारे लिए कई प्रकार की संभावनाओं के साथ प्रेरणा वर्ष बनेगा. नशा और संगठित अपराध के लिए मध्यप्रदेश में कोई जगह नहीं है.

सिंहस्थ के लिए पुलिस करेगी बंपर भर्ती

IPS मीट में सिंहस्थ को लेकर भी चर्चा हुई. डीजीपी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को बताया कि सिंहस्थ हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है. पुलिस बल की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा. डीजीपी ने कहा कि वे 7 दिन बाद पुलिस की कमी को लेकर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट देंगे. सिंहस्थ को देखते हुए रिपोर्ट में पुलिस की जो कमी है, उसे पहले पूरी करने के लिए विस्तृत योजना बनाई जाएगी. आगामी 3 साल में ड्रग्स को प्रदेश और देश से खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है. रतलाम में आज हुई कार्रवाई को लेकर डीजीपी ने पुलिसकर्मियों की सराहना भी की.

रतलाम में हुई कार्रवाई को लेकर सीएम बोले

रतलाम में हुई कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भारत सरकार की केंद्रीय एजेंसियों के साथ हमारी पुलिस लगातार संपर्क में रहती है. उनके और हमारे विभागों के बीच बेहतर तालमेल है. हमारे राज्य के अंदर अन्य राज्यों के लोग हमारे मार्गों का उपयोग कर नशे का परिवहन करते हैं, लेकिन कल भी हमने कड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

ये भी पढे़ं- MP अर्बन डेवलपमेंट कंपनी ईएनसी के लिए 8 इंजीनियरों ने दिया इंटरव्यू, ACS ने सभी को रिजेक्ट किया

Exit mobile version