Vistaar NEWS

MP News: रीवा में चोर की कमजोरी बना गुटखा, सराफा दुकान चोरी मामले का पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

The criminal was caught on CCTV

सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश

MP News: रीवा में चोरी की एक वारदात का ऐसा खुलासा हुआ है, जिसमें बदमाश की सबसे बड़ी कमजोरी ही उसकी गिरफ्तारी की वजह बन गई. सराफा दुकान में चोरी करने वाला नकाबपोश बदमाश अपनी गुटखा खाने की लत के कारण पुलिस के हत्थे चढ़ गया. सिटी कोतवाली पुलिस ने पूरी वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से लाखों के जेवर भी बरामद किए हैं.

6 जनवरी को सराफा दुकान में हुई चोरी

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के उपरहटी में 6 जनवरी की शाम एक सराफा दुकान में चोरी की घटना हुई थी. सराफा व्यापारी विनोद कुमार खंडेलवाल घर का दरवाजा बंद कर कुछ देर के लिए मोहल्ले में सामान लेने गए थे. इसी दौरान शातिर बदमाश घर में घुसा और दुकान तक पहुंचकर वहां रखे चांदी के जेवर लेकर फरार हो गया. भागते समय बदमाश के कुछ जेवर रास्ते में गिर गए, जिससे व्यापारी को चोरी की जानकारी लगी.

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरें

मामले की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की. इसी दौरान एक कैमरे में वारदात से कुछ मिनट पहले एक नकाबपोश बदमाश गुटखा खाते हुए नजर आया, जिसने गुटखा खाने के लिए जैसे ही मुंह खोला, उसका चेहरा कैमरे में साफ कैद हो गया.

सीसीटीवी से हुई आरोपी की पहचान

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान राजेश सोनी के रूप में की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने साथी चिराग बाधवानी उर्फ चिकू के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 3 लाख रुपये कीमत के चोरी किए गए जेवरात बरामद कर लिए हैं. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं वे अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल तो नहीं रहे हैं.

ये भी पढे़ं- फूल सिंह बरैया का विवादित बयान, थानेदारों को बताया असामाजिक तत्व, बोले- SC के लोगों को जाति की गाली देते हैं

Exit mobile version