Vistaar NEWS

लाडली बहनों पर आई बात, MP से दिल्ली तक सियासी घमासान… BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी का जीतू पटवारी पर हमला

ladli_behna_politics

लाडली बहना पर सियासी घमासान

MP Politics: मध्य प्रदेश PCC चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश की लाडली बहनों को लेकर एक बयान दिया है, जिसके बाद वह विवादों में घिर गए हैं. न सिर्फ प्रदेश बल्कि राजधानी दिल्ली तक सियासी घमासान मच गया है. लाडली बहनों को लेकर उन्होंने कहा कि लाडली बहन ही सबसे ज्यादा नशा कर रही हैं. अब इस बयान को लेकर BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने भी हमला बोला है. उन्होंने इसे आपत्तिजनक बताते हुए जीतू पटवारी से माफी मांगने की मांग की है.

‘अत्यंत अशोभनीय टिप्पणी…’

BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने MP PCC चीफ जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- ‘जब उन्होंने यह कहने का प्रयास किया कि मध्य प्रदेश में अधिकांश महिलाएं शराब पीती हैं और सर्वाधिक शराब पीती है. यह बयान न सिर्फ मध्य प्रदेश की महिलाओं का अपमान है बल्कि कांग्रेस की महिला विरोधी छूद्र मानसिकता का एक बहुत अशोभनीय उदाहरण है. कांग्रेस की सोच महिलाओं के बारे में क्या है ये तो स्वंय कांग्रेस नेता भी जानते हैं. चाहे पूर्व कांग्रेस की नेता रहीं अंबिका दत्ता, राधिका खेड़ा या प्रियंका चतुर्वेदी हों उनके अनुभव आज पब्लिक डोमेन पर हैं. इससे पहले भी कांग्रेस नेता महिलाओं के विरुद्ध अत्यंत अशोभनीय टिप्पणी कर चुके हैं. चाहे कांग्रेस के मध्य प्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह जी का एक अत्यंत अशोभनीय बयान हो, जिसे उजागर करना सही नहीं है. चाहे शिवप्रकाश जायसवाल हो या अभी राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल जी का प्रदेश में रेप केस को लेकर बयान के साथ-साथ अपनी पार्टी की अंदर की महिलाओं का डील करने का मामला हो. यह सब अत्यंत निंदनीय है.’

जीतू पटवारी का विवादित बयान

MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं और लाडली बहनों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा- ‘अब तो पंजाब भी नहीं बचा. मध्य प्रदेश से जितना ड्रग्स का कारोबार होता है उतना और किसी राज्य से नहीं होता है. हमारे मुख्यमंत्री ने ये कभी प्रयास नहीं किया कि कैसे नशे से निजात दिलाने के लिए क्या करें? हमारी बहनें नशा करने लगीं, हमारी बेटियां नशा करने लगीं. लाडली बहनों के नाम पर वोट ले लिया. आज देश में सबसे ज्यादा नशा मध्य प्रदेश की महिलाएं कर रही हैं. ये समृद्ध मध्य प्रदेश का सपना देखने वाली BJP ने प्रदेश का ऐसा हाल कर दिया है. कैसा प्रदेश बना दिया. इस पर BJP को विचार करना चाहिए.’

MP में चढ़ा सियासी पारा, माफी की मांग

जीतू पटवारी के इस बयान के बाद सियासी पारा चढ़ गया है. CM मोहन यादव ने इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जीतू पटवारी से माफी मांगने की बात कही है. वहीं, BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, हुजुर विधानसभा सीट से BJP विधायक रामेश्वर शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए निंदा की है. साथ ही माफी की मांग भी की है.

ये भी पढ़ें- एमपी को जल्द मिलने वाले हैं नए मंत्री! बंद कमरे में JP नड्डा, CM मोहन यादव और हेमंत खंडेलवाल के बीच हुई मीटिंग

जीतू पटवारी ने कहा- ‘मैंने सही बयान दिया’

वहीं, इस बयान को लेकर मचे सियासी घमासान को लेकर विस्तार न्यूज से बात करते हुए MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही है. सही बयान दिया है.

Exit mobile version