MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम में हुई जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री विजय शाह का एक बयान सामने आया है, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. बैठक के दौरान बातचीत में मंत्री ने कहा कि जो लाडली बहनें मुख्यमंत्री का सम्मान नहीं करेंगी, उनकी जांच कराई जाएगी. यह टिप्पणी उन्होंने महिला एवं बाल विकास अधिकारी से लाडली बहनों से जुड़े आंकड़े पूछने के बाद की. ढाई लाख लाडली बहनों की संख्या सामने आने पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के सम्मान के लिए कम से कम 50 हजार लाडली बहनें तो आनी ही चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार गरीब बहनों के जीवन में खुशहाली ला रही है, इसलिए दो साल में एक बार धन्यवाद कहना कोई बड़ी बात नहीं है.
मंत्री विजय शाह ने आगे कहा कि सरकार बहनों को परेशान नहीं करना चाहती, लेकिन सम्मानजनक तरीके से सरकार के मुखिया का सम्मान तो बनता है. उन्होंने यह भी कहा कि जांच के बाद देखा जाएगा और अगर किसी का आधार लिंक नहीं है तो जांच को कुछ समय के लिए लंबित रखा जा सकता है, जिससे सभी को आना पड़े. इस बयान को लेकर विपक्ष ने सरकार पर दबाव और धमकी की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
चुटकी बजाकर ऊर्जा विभाग के मैकेनिक को भेजा बाहर
बैठक के दौरान मंत्री का एक और व्यवहार चर्चा में रहा, जब उन्होंने ऊर्जा विकास विभाग के मैकेनिक संतोष तंवर को चुटकी बजाकर बैठक से बाहर जाने को कहा. दरअसल, कार्यपालन यंत्री के स्थान पर मैकेनिक के बैठक में आने से मंत्री नाराज थे और इसी कारण उन्होंने मैकेनिक को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
कर्नल सोफिया पर भी दिया था विवादित बयान
इस बयान के सामने आने के बाद मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. इससे पहले कर्नल सोफिया को लेकर दिए गए बयान पर भी उनकी देशभर में आलोचना हुई थी और उस मामले में सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा था. लंबे समय तक चुप रहने के बाद रतलाम में दिया गया यह बयान एक बार फिर उन्हें विवादों के केंद्र में ले आया है.
कांग्रेस ने मांगा मंत्री का इस्तीफा
लाडली बहनों को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है और मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की है. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कर्नल सोफिया के बाद अब लाडली बहनों का अपमान किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि विजय शाह पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं, लेकिन भाजपा ने कभी सख्त कार्रवाई नहीं की. पीसी शर्मा ने कहा कि लाडली बहनों को जांच की धमकी देना करोड़ों महिलाओं का अपमान है और ऐसे मंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए या सरकार को मंत्री को पद से हटा देना चाहिए.
ये भी पढे़ं- IAS संतोष वर्मा का अवॉर्ड होगा वापस! CM मोहन यादव के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने केंद्र को लिखा पत्र
