Vistaar NEWS

Bhopal: हमीदिया अस्पताल और स्कूल-कॉलेज का नाम बदलने को लेकर सियासत, नगर निगम अध्यक्ष ने नवाब को कहा गद्दार, भड़के कांग्रेस विधायक

File Photo

File Photo

Bhopal News: राजधानी भोपाल में नाम बदलने की सियासत ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है. हमीदिया अस्पताल स्कूल और कॉलेज का नाम अब बदला जाएगा. नवाब हमीदुल्लाह खान के नाम से हमीदिया अस्पताल और स्कूल-कॉलेज के नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम परिषद की बैठक में पास हो गया है. अब इस पर अंतिम निर्णय शासन को लेना है. नवाब हमीदुल्ला खान को गद्दार कहने और नाम बदलने के प्रस्ताव के पास होते ही सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने कहा कि एहसान फरामोशी कोई नगर निगम परिषद से सीखें. अपनी जमीनें जिसने जनता के लिए सौंप दी और अब ये ऐसे बदल रहे हो जैसे ये इनकी प्रॉपर्टी है.

पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ बड़ा प्रस्ताव हुआ पारित

नगर निगम बैठक में बड़ा प्रस्ताव पास हुआ है. भोपाल का अंतिम नवाब हमीदुल्लाह खान के नाम से रखे स्कूल कॉलेज के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव पास हुआ है. आसंदी से नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि भोपाल का नवाब हमीदुल्लाह खान गद्दार था. भोपाल का विलय पाकिस्तान में कराया था. हमीदुल्लाह खान के नाम पर स्मारकों स्कूलों सड़कों कॉलेज का नाम परिवर्तन का प्रस्ताव पास किया जाता है. अब हमीदिया स्कूल, हमीदिया कॉलेज, हमीदिया रोड का नाम बदला जाएगा. प्रस्ताव पारित होते ही जोरदार हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष के विधायकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगा. विपक्ष पर पाकिस्तान परस्ती का भी आरोप लगाया है.

उमा भारती बोलीं- सरकार का कदम स्वागत योग्य

शहर सरकार नवाब हमीदुल्लाह से जुड़े स्कूल कॉलेज और अस्पताल के नाम परिवर्तन के प्रस्ताव पर पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा, ‘जिन लोगों ने राष्ट्र के विकास में, आजादी की लड़ाई में, मुगलों के साथ में संघर्ष में योगदान दिया. उनके नाम पर स्मारकों के नाम होने चाहिए. इसका शुद्धिकरण होना जरूरी है. शहर सरकार का स्वागत योग्य कदम है.’

आरिफ मसूद बोले- एहसान फरामोशी कोई नगर निगम परिषद से सीखे

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पलटवार करते हुए कहा कि नवाब हमीदुल्ला खान का इतिहास शायद इनको अभी पता नहीं है. एहसान फरामोशी कोई नगर निगम परिषद से सीखे. नवाब हमीदुल्ला ने हमीदिया अस्पताल और स्कूल के लिए निजी संपत्ति दी. अपनी जमीनें मर्जर एग्रीमेंट के तहत जनता के लिए सौंप दी और अब ये ऐसे बदल रहे हो जैसे ये इनकी प्रॉपर्टी है.

ये भी पढ़ें: Jabalpur: HC ने MP पैरामेडिकल काउंसिल का आवेदन किया खारिज, दाखिले और मान्यता दोनों पर रोक बरकरार

Exit mobile version