Vistaar NEWS

Ujjain: रेप के बाद वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेल कर लड़कियों को दोस्तों के पास भेजा, पेन ड्राइव में मिले अश्लील फुटेज

The police paraded all the accused on the road.

पुलिस ने सभी आरोपियों की सड़क पर ही परेड निकाली.

Ujjain Rape Video: मध्य प्रदेश के उज्जैन में लड़कियों के साथ घिनौनी हरकत करने वाले गैंग को पुलिस ने पकड़ा है. युवकों ने लड़कियों से रेप के बाद वीडियो बनाया और फिर ब्लैकमेल कर दोस्तों से भी संबंध बनाने के लिए मजबूर करते थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल और एक पेन ड्राइव बरामद की है. जिसमें लड़कियों के अश्लील वीडियो मिले हैं. गैंग में एक नाबालिग समेत 7 लोग शामिल हैं, जिनमें 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार है. अभी तक एक के बाद एक 4 पीड़ित लड़कियां सामने आई हैं, जिन्होंने शिकायत की है. वहीं पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ने के बाद सड़क पर परेड निकाली.

पेन ड्राइव में मिले लड़कियों के फुटेज

उज्जैन के नागदा में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात पुलिस गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस की टीम ने बीसीआई के खंडहर के पास कुछ संदिग्ध युवकों को देखा. पुलिस के बुलाने पर सभी भागने लगे. इस दौरान आरोपियों के मोबाइल और पेन ड्राइव गिर गए. जब पुलिस ने मोबाइल और पेन ड्राइव देखा, तो उनके होश उड़ गए. मोबाइल और पेन ड्राइव में कई लड़कियों अश्लील वीडियो मिले. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की तो घटिया हरकत करने वाले गैंग के बारे में पता चला.

लड़कियों से दोस्ती कर बना लेते थे अश्लील वीडियो

मामले में अब तक चार पीड़ित युवतियां सामने आई है. जिनकी शिकायत पर 7 लड़कों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने 6 आरोपियों सूफियान, सोहेल, तोहिद, वीरू, उस्मान और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया था, एक अन्य आरोपी फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस ने टीम बनाई है. गैंग का मुख्य आरोपी सूफियान, जो पेंटिंग का काम करता है. जबकि सोहेल ऑटो चलाता है.

एडिशनल एसपी मयूर खण्डेलवाल ने बताया कि गश्त टीम और जांच करने वाली टीम के सभी सदस्यों को दस-दस हजार रुपए इनाम में देने की घोषणा की है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी अरुण की भी गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Covid Advisory: देश में कोरोना के कुल 260 से ज्यादा मामले, दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Exit mobile version