Vistaar NEWS

कांग्रेस नेता के व्हाट्सएप ग्रुप में डाला अश्लील वीडियो, शहर के कई नेता एडमिन, कई महिलाएं भी शामिल

symbolic picture

सांकेतिक तस्‍वीर

Indore News: इंदौर में कांग्रेस नेताओं के व्हाट्सएप ग्रुप्स पर किस तरह की सामग्री शेयर होती है, इसका बड़ा खुलासा हुआ है. कांग्रेस नेता मीत धालीवाल के एक ग्रुप में अश्लील वीडियो शेयर किया गया है. बड़ी बात यह है कि इस ग्रुप के एडमिन शहर के प्रमुख कांग्रेस नेता हैं. मीत धालीवाल मित्रमंडल वार्ड 34 विधानसभा क्षेत्र 2 नामक इस ग्रुप में 152 सदस्य जुड़े हुए हैं. अब ये चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रात के समय ग्रुप में शेयर किया वीडियो

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात 10:42 बजे मोबाइल नंबर 9399284749 से 5:54 मिनट का अश्लील वीडियो शेयर किया गया. वीडियो के कवर पर ही अश्लील फोटो नजर आ रही थी, लेकिन जब इसे लोगों ने खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. इस ग्रुप में कई महिला सदस्य भी शामिल बताई जाती हैं. उनके सामने इस तरह का वीडियो आ जाना बेहद शर्मनाक स्थिति बन गया.

ग्रुप के सदस्‍यों ने जताई आपत्त‍ि

वीडियो पोस्ट होने के बाद कुछ सदस्यों ने इस पर आपत्ति भी जताई. इसके बाद सुमित डिजिटल फोटो स्टूडियो की आईडी से एडमिन द्वारा वीडियो को डिलीट किया गया. बताया जा रहा है कि कई घंटों तक यह वीडियो ग्रुप में ही पड़ा रहा, जिसकी वजह से कई लोगों ने इसे देख भी लिया. हालांकि, अब तक न तो किसी एडमिन और न ही किसी ग्रुप सदस्य द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई है.

ये भी पढे़ं- MP में अस्पताल और एयरपोर्ट के बाद अब ट्रेन में भी चूहों का आतंक! सवारी डिब्बे में मचाया ‘उत्पात’, Video हुआ वायरल

ये सभी लोग हैं ग्रुप एडमिन

इस ग्रुप में कांग्रेस के कई बड़े नेता जुड़े हुए हैं. ग्रुप एडमिन की सूची में इंदौर कांग्रेस शहर अध्यक्ष चिंटू चौकसे, यूथ कांग्रेस के नव नियुक्त शहर अध्यक्ष अमित पटेल, कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, पार्षद राजू भदौरिया, कांग्रेस नेता मुकेश यादव, सच सलूजा सहित कुल 10 से अधिक कांग्रेस नेता शामिल बताए जाते हैं.

Exit mobile version