Vistaar NEWS

Bhopal: रेलवे स्टेशन के बाहर लगे ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई के पोस्टर हटाए गए, संस्कृति बचाओ मंच ने जताया था विरोध

Posters of Ayatollah Khamenei outside Bhopal railway station were removed

भोपाल रेलवे स्टेशन के बाहर लगे अयातुल्लाह खामनेई के पोस्टर हटाए गए

Bhopal News: भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के बाहर लगे ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामनेई के पोस्टर्स को हटा दिया गया है. ईरानी डेरा में इस बार मोहर्रम के मौके पर ईरान के नेताओं के पोस्टर लगाए गए थे. लेकिन किसी तरीके से कोई विवाद की स्थिति ना बने इसलिए प्रशासन के निर्देश पर सभी पोस्ट हटा लिए गए हैं. प्रशासन ने शिया समुदाय के लोगों के साथ बैठक करने के बाद ये फैसला लिया.

प्रशासन ने भी दी समझाइश

पिछले दिनों पोस्टर में कई जगहों पर शिया समुदाय के प्रभावशाली धार्मिक और सैन्य नेताओं आयतुल्ला खामनेई, अली अल सिस्तानी, जनरल मोहम्मद बाघेरी, कासिम सुलेमानी और अयातुल्ला खोमैनी के बड़े-बड़े पोस्टर्स लगाए गए हैं. एक जगह आयतुल्ला अली खामेनेई का फोटो तिरंगे के नीचे लगा हुआ था. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पोस्टर को उतार दिया गया है. प्रशासन ने हिदायत देते हुए विवाद ना बढ़ाने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें: ‘मन की बात’ में बालाघाट की सूमा का जिक्र, PM मोदी ने सुनाई सक्सेस स्टोरी, मुद्रा लोन लेकर थर्मल थेरेपी सेंटर बनाया

संस्कृति बचाओ मंच ने जताया था विरोध

ईरान से जुड़े पोस्टर लगाने को लेकर संस्कृति मंच ने विरोध जताया था. संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि यदि आपको ईरान से इतना प्रेम है तो आप वहां जाइए और युद्ध शामिल हों. ईरान हमारा मित्र देश नहीं है, इजरायल हमारा मित्र देश है. ईरान का समर्थन करना देशद्रोह की श्रेणी में आता है. इसके चंद्रशेखर तिवारी ने ईरान से जुड़े पोस्टर और झंडे हटाने की मांग की थी.

Exit mobile version