Pradhuman Singh Tomar: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भीषण गर्मी के बीच एक महीने तक AC ना इस्तेमाल करने और गाड़ी से ना चलने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा, ‘एक महीने तक ग्वालियर में अपने निवास के सामने स्थित पार्क के बाहर टेंट लगाकर पंखे में रात्रि विश्राम करेंगे. ई-बाइक का उपयोग और बाइक चार्जिंग में सोलर ऊर्जा का इस्तेमाल करेंगे. एक महीने तक ना AC इस्तेमाल करेंगे और ना ही पेट्रोल-डीजल की गाड़ी से चलेंगे.’
मंत्री ने जनता से भी की अपील
कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ, प्रदूषण-मुक्त और हरित भारत के संकल्प को नागरिकों तक पहुंचाने के लिए ये फैसला लिया है. मंत्री ने जनता से भी पर्यावरण के अनुकूल आदतें अपनाने की अपील की हैं. जिससे पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रण करने में मदद मिल सके.
AC नहीं, अब ताज़ी हवा में नींद आएगी… घर के बाहर पार्क में टेंट लगाकर किया रात्रि विश्राम, पर्यावरण के नाम! 🌙
— Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanGwl) June 1, 2025
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक छोटा लेकिन गंभीर प्रयास।
प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के स्वच्छ और हरित भारत के संकल्प को समर्पित।
.
.
Posted By /- Alfa Blue… pic.twitter.com/WOzsX6gxJ6
‘पर्यावरण प्रदूषण से कई बीमारियां होती हैं’
मंत्री ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण का हमारे जीवन पर बुरा असर पड़ता है. दूषित हवा के कारण सांस संबंधी रोग, धूल और धुएं से एलर्जी, जल प्रदूषण से डायरिया, हैजा जैसे रोग होते हैं. ध्वनि प्रदूषण से मानसिक तनाव और नींद की कमी जैसी समस्याएं होती हैं.
अजीबो गरीब अंदाज के लिए जाने जाते हैं तोमर
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अनोखे और अजीबो गरीब अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले भी मंत्री मंत्री एक महीने तक नंगे पैर रहने का संकल्प कर चुके हैं. सिंधिया ने खुद अपने हाथों से तोमर को चप्पल पहनाकर उनका नंगे पैर रहने का प्रण तुड़वाया था. इसके अलावा वे बिना प्रेस किए हुए कपड़े पहनने का संकल्प ले चुके हैं, जिससे की बिजली की बचत हो.
ये भी पढे़ं: Ujjain: मौलाना ने पाकिस्तान के मौलवी का आपत्तिजनक वीडियो किया शेयर, पुलिस ने FIR दर्ज की; आरोपी फरार
