MP News: उज्जैन (Ujjain) में माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के सभी पेपर सोशल मीडिया पर लीक होने का मामला सामने आया है. विद्यार्थियों के पास कुछ पेपर दो दिन पहले तो कुछ पेपर एक दिन पहले ही पहुंच गए. ये सभी पेपर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और यूट्यूब पर भी वायरल हो गए.
अधिकारियों को पेपर लीक की जानकारी थी
छात्र-छात्राओं को मोबाइल पर मिले पेपर की जानकारी अधिकारियों के पास भी थी लेकिन किसी ने भी आला अधिकारियों से इस बात की शिकायत नहीं की. जब इसकी जानकारी डीओ को दी तब उन्होंने जांच कराने की बात कही. वहीं 12वीं के बायोलॉजी विषय का पेपर के हाथ दो घंटे पहले ही लग गया. पेपर शुरू होते ही पता लगा की हमारे पास आया हूबहू पेपर बच्चों को वितरित किया गया है.
इंस्टाग्राम पर मिले लीक्ड पेपर
शहर के एक छात्र ने घटना के बारे में बताया की वो 12वीं कक्षा का छात्र है. उसका पहला पेपर 16 जनवरी को था. एग्जाम देकर बाहर निकला तो स्कूल में दोस्तों ने बताया कि आज हुआ पेपर एक दिन पहले ही टेलीग्राम पर आ गया था. इसके बाद टेलीग्राम की लिंक के माध्यम से उस छात्र को भी जोड़ दिया गया. जिसके बाद 17 जनवरी को हिंदी का पेपर और 20 जनवरी को गणित पेपर हुआ. ये सभी पेपर पहले इंस्टाग्राम पर मिल गए.
दो घंटे पहले मिला बायोलॉजी का पेपर
21 जनवरी को 12वीं का बायोलॉजी का पेपर था. लेकिन वो दो घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया. छात्रों के हाथ भी ये पेपर लगा तो इसकी जांच करने हम कुछ सरकारी स्कूलों में पहुंचे. यहां पर 11 बजे पेपर बच्चों को बंटाने के बाद हमने जब पेपर का मिलान करवाया तो हूबहू पेपर निकला.
अधिकारी कर रहे हैं जांच
सोमवार को अंग्रेजी का पेपर 11 बजे प्रारंभ हुआ. लेकिन परीक्षा से 6 घंटे पहले ही पूरा पेपर सोशल मीडिया के जरिये विद्यार्थियों के मोबाइल तक पहुंच गया. हद तो तब हुई जब मंगलवार को होने वाले गणित का पेपर भी 21 घंटे पहले ही विद्यार्थियों को मिल गया. पूरे मामले में डीओ आनंद शर्मा ने बताया कि पेपर लीक की बात सामने आई अधिकारियों को अवगत करवाकर इसकी जांच की जायेगी.
प्रश्नपत्र ऐसे स्कूल पहुंचता है
मध्य प्रदेश बोर्ड के विमर्श पोर्टल पर पेपर के एक दिन पहले 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के पेपर अपलोड किए जाते हैं. ये पेपर सभी सेंटर के प्रिंसिपल को भेजे जाते हैं. इसका लॉगिन आईडी उन्हीं के पास होता है. प्रिंसिपल इसे खोलकर इसकी फोटो कॉपी करवाकर पेपर वाले दिन इसे बच्चों को बांट देते हैं.
‘पेपर के साथ सॉल्यूशन भी उपलब्ध’
शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि मुन्ना भाई जैसे अकाउंट से पेपर लीक किए जा रहे हैं. कुछ सोशल साइट पर पेपर के साथ सॉल्यूशन भी दिया गया है.
