Sehore News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक टॉयलेट की खुदाई करते समय पुराने जमाने के चांदी के सिक्के निकल आए. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और 3 दिन तक आसपास की जगह की खुदाई करने लगे. इस दौरान उन्हें पुराने जमाने के कीमती 85 सिक्के भी मिल गए. मामला आष्टा तहसील के अरनिया दाउद गांव का है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने खुदाई रुकवा दी और ग्रामीणों को खुदाई से मिले सिक्के भी जब्त कर लिए.
JCB से खोदा जा रहा था गड्ढा
पूरा मामला मामला आष्टा तहसील के अरनिया दाउद गांव का है. यहां सुरेश श्रीवास्तव नाम के एक व्यक्ति के यहां टॉयलेट के लिए JCB से गड्ढा खुदवाया जा रहा था. तभी मशीन के पंजे से कुछ ठोस चीज के फूटने की आवाज आई. जब पास जाकर देखा तो गड्डे में चमचमाते हुए सिक्के बिखरे पड़े थे. इसके बाद अफरा-तफरी मच गई और कोई कुछ समझ पाता इसके पहले ट्रैक्टर ट्रॉली में रखी मिट्टी खाली हो चुकी थी. गांव में ये खबर फैली कि सुरेश के यहां गड्ढे से खजाना निकला है और गांव के लोग मिट्टी में चांदी के सिक्के ढूंढने लगे.
इसके बाद 3 दिनों तक ग्रामीण मिट्टी में सिक्के ढूंढते रहे. किसी को 2 तो किसी को 4 सिक्के मिले. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें दिनभर ढूंढने के बाद भी खाली हाथ रहना पड़ा. हालांकि ग्रामीणों को कुल 85 सिक्के मिले.
सिक्कों पर अरबी भाषा में लिखा है
वहीं सूचना पाकर नायब तहसीलदार मुकेश सांवले मौके पर पहुंचे. तहसीलदार ने ग्रामीणों से 85 सिक्के जब्त किए हैं, जिन्हें कोषालय में जमा करवाया गया है. बताया जा रहा है कि ये सिक्के चांदी या चांदी जैसी धातु के बने हैं. इन पर फारसी भाषा में कुछ लिखा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये सिक्के मुगल काले के हैं.
ये भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय और शिवराज की बंद कमरे में होती रही बातचीत, केंद्रीय राज्य मंत्री बाहर करती रहीं इंतजार, Video
