MP News: साल 2024 का अंतिम हफ्ता प्रशासनिक रूप से काफी उलटफेर भरा रहने की संभावना है. मंगलवार के दिन 50 से अधिक IAS और IPS अफसरों को पदोन्नत कर नए साल का तोहफा दिया जाएगा. इसके साथ ही मंत्रालय स्तर पर फेरबदल भी किए जाने की संभावना है. मुख्यमंत्री सचिवालय में भी फेरबदल की संभावना है. पदोन्नति के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव स्तर के तीन अधिकारी ही जाएंगे.
उमराव या शुक्ला बन सकते हैं प्रमुख सचिव
भरत यादव पहले से ही सचिव के पद पर पदस्थ हैं. इसके अलावा अविनाश लवानिया तथा इलैया राजा टी भी सचिव वेतनमान में पदोन्नत हो जाएंगे. ऐसी स्थिति में एक सचिव को कम कर प्रमुख सचिव वेतनमान के एक अधिकारी को पदस्थ किया जा सकता है. खनिज तथा पशुपालन सचिव उमाकांत उमराव या पर्यटन व संस्कृति सचिव शिव शेखर शुक्ला में किसी एक को मुख्यमंत्री सचिवालय में प्रमुख सचिव बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: जनकल्याण अभियान के बीच वेकेशन पर ब्यूरोक्रेट्स, छुट्टी बिताने के लिए अंडमान निकोबार से लेकर दुबई पहली पसंद
जानकारी के अनुसार बहुप्रतीक्षित प्रशासनिक फेरबदल और नए साल के संकल्पों पर विचार करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार का पूरा दिन रिजर्व रखा है. सूत्रों के अनुसार रिक्त पदों और अतिरिक्त प्रभार वाले अधिकारियों को प्रभार से मुक्त कर नए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी.
कई अधिकारियों का होगा ट्रांसफर
सचिव वेतनमान में कई अधिकारी पदोन्नत हो रहे हैं. इसमें MPRCD के एमडी अविनाश लवानिया, पर्यटन निगम के एमडी इलैया राजा टी, कृषि विभाग संचालक अजय गुप्ता, संचालक नगर और ग्राम निवेश श्रीकांत बनोठ, परिवहन विभाग के अपर सचिव मनीष सिंह को वहीं सचिव वेतनमान में पदोन्नत किया जा सकता है. इसी तरह पी नरहरि तथा नवनीत कोठारी को पदोन्नत कर प्रमुख सचिव बनाया जा सकता है. कलेक्टर गुना सत्येन्द्र कुमार को वही पदोन्नत कर दिया जाएगा. ह की नई पदस्थापना छह जनवरी के बाद किए जाने की संभावना है. कई अधिकारियों का तबादला किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: यूनियन कार्बाइड से कचरा हटाने की प्रक्रिया शुरू, 250 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनेगा, पीथमपुर में नष्ट किया जाएगा
हटाए जा सकते हैं एक्साइज कमिश्नर अग्रवाल
हाउसिंग बोर्ड आयुक्त तथा खनिज साधन, एमडी माइनिंग कार्पोरेशन के पद पर किसी अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी. डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा से पटरी न बैठ पाने के बाद भी आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल को अभी नहीं हटाया जाएगा, क्योंकि नई आबकारी नीति पर चर्चा चल रही है. नए अधिकारी की पदस्थापना से काम पर असर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: आजादी के 77 साल बाद भी Madhya Pradesh के 10 जिलों में रेल कनेक्टिविटी नहीं, अगले साल झाबुआ को मिल सकती है सौगात
कौन होगा रीवा जोन का आईजी
रीवा जोन के IG डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार आगामी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. लेकिन नए IG का फैसला अभी नहीं हुआ है. नए IG के लिए बालाघाट IG संजय कुमार, चंबल IG सुशांत सक्सेना तथा SAF IG इंदौर चंद्रशेखर सोलंकी के नाम की चर्चा है.