MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश आएंगे. धार जिले के बदनावर में बनने जा रहे पीएम मित्रा पार्क का उद्घाटन करेंगे. इसकी जानकारी सीएम डॉ. मोहन यादव ने वीडियो संदेश जारी करके दी. पीएम मोदी धार के भैंसोला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम स्थल का दौरा भी करेंगे.
‘किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात’
सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो संदेश जारी करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि 17 तारीख (सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवा पखवाड़े के शुभारंभ के साथ ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ करने के लिए और धार में बनने जा रहे पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करने के लिए पधार रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पीएम के माध्यम से धार जिले के आदिवासी अंचल में एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. इसके साथ ही किसानों को बड़ी सौगात मिलेगी.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आगामी 17 सितम्बर को सेवा पखवाड़ा एवं 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' के शुभारंभ और देश के पहले पीएम मित्रा पार्क, धार के शिलान्यास हेतु मध्यप्रदेश पधार रहे हैं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 8, 2025
इस पार्क के निर्माण से धार, झाबुआ, उज्जैन, निमाड़, खंडवा, खरगोन, बड़वानी… pic.twitter.com/qEOGS3AfCL
‘3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा’
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हम सब जानते हैं कि धार, झाबुआ, उज्जैन, निमाड़ के खरगोन, खंडवा और बड़वानी सभी कपास उत्पादक क्षेत्र हैं. कॉटन आधारित उद्योग को विकसित किया जा रहा है, जिससे एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष और दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा यानी 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.
1670 करोड़ रुपये खर्च होंगे
केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय पूरे देश में सात पीएम मित्रा पार्क स्थापित करने जा रहा है. इसमें से एक पार्क मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थापित किया जाएगा. इसके निर्माण की लागत 1670 करोड़ रुपये है. इसे दो चरणों में निर्मित किया जाएगा. इस पार्क में कपास से धागे और कपड़े निर्मित किए जाएंगे. निर्माण, ब्रिकी और एक्सपोर्ट का काम सभी एक ही जगह किया जाएगा. इसके लिए बदनावर के पास भैंसोला गांव में 2177 एकड़ जमीन आवंटित की गई है.
ये भी पढ़ें: MP IPS Transfer: एमपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट
इस साल पीएम मोदी का चौथा एमपी दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल तीन बार मध्य प्रदेश का दौरा कर चुके हैं. पीएम 23 फरवरी को छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम गए थे. जहां उन्होंने कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया था. इसके दूसरे दिन यानी 24 फरवरी को भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए थे. इसके बाद 31 मई को देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती कार्यक्रम में भोपाल आए थे. इंदौर मेट्रो का उद्घाटन किया था. इससे पहले 11 अप्रैल को अशोकनगर जिले के आनंदपुर धाम में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया था. अब चौथी बार पीएम मध्य प्रदेश आ रहे हैं.
