Vistaar NEWS

Sehore: CM मोहन यादव ने 113 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया, शिवराज बोले- PM आवास के सभी आवेदन स्वीकृत होंगे

CM Mohan Yadav and Union Minister Shivraj Singh Chauhan inaugurated projects worth Rs 113 crore in Sehore.

CM मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में 113 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया.

Sehore: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर पहुंचे. इस दोनों ने 113 करोड़ 45 लाख की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जितने भी आवेदन आएंगे सभी स्वीकृत किए जाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाके में किसानों को सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं पड़ेगी. नर्मदा नदी का पर्याप्त पानी उपलब्ध काराया जाएगा.

‘श्यामपुर में नया कॉलेज खुलेग’

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘सीहोर के विकास के लिए 50 करोड़ रुपए की राशि और इंदौर नाके से चार किलोमीटर रोड की स्वीकृति दी गई है. इसके साथ ही श्यामपुर में नया कॉलेज और सीहोर में एक्सीलेंस कॉलेज के लिए जल्द ही नए भवन का निर्माण करवाया जाएगा.’

रेशम केंद्र के पास बनेगा स्टेडियम

शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर को कई सौगात दी. रेशम केंद्र के पास लगभग साढ़े 4 करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण होगा. इसके अलावा इंग्लिश पुरा में 7 करोड़ 83 लाख की लागत से नाले का निर्माण होगा.

ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं पर जोर

कई ऐसी परियोजनाएं की घोषणा की गईं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का ध्यान दिया गया है. सीहोर के 83 नए पंचायत भवनों के लिए लगभग 31 करोड़, 25 पंचायतों में सामुदायिक भवन के लिए लगभग सवा 6 करोड़ रुपए और गांवों में स्कूल भवनों के निर्माण के लिए भी धनराशि आवंटित की गई है.

ये भी पढ़ें: Indore: अस्पताल के टॉयलेट में बच्ची को जन्म देकर भाग गई महिला, नवजात के आधे शरीर को कुत्ते खा गए; क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव

Exit mobile version