Vistaar NEWS

Hemant Khandelwal Net worth: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, इतने करोड़ का है कर्ज

Hemant Khandelwal is the new state president of Madhya Pradesh BJP.

मध्य प्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल.

Hemant Khandelwal Net worth: मध्य प्रदेश में भाजपा ने अपने नए प्रदेश अध्यक्ष को चुन लिया है. बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. संगठन चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने औपचारिक ऐलान किया. धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से हेमंत खंडेलवाल को शुभकामनाएं दीं. निर्विरोध चुने गए हेमंत खंडेलवाल अब वीडी शर्मा की जगह ली है. हेमंत खंडेलवाल प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के बाद मध्य क्षेत्र से आने वाले दूसरे बड़े नेता हैं. आज हम हेमंत खंडेलवाल की कुल संपत्ति और उनकी पूरी प्रोफाइल के बारे में जानेंगे.

41 करोड़ 50 लाख की संपत्ति के मालिक हैं खंडेलवाल

एक मंझे हुए राजनेता होने के साथ ही हेमंत खंडेलवाल एक कारोबारी भी हैं. चुनाव में दिए हलफनामे के मुताबिक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल कुल 41 करोड़ 50 लाख 46 हजार रुपये से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं. ये संपत्ति उन्होंने टेक्सटाइल, प्रॉपर्टी और रेंटल संपत्ति के जरिए अर्जित की है. इनमें 26 करोड़ 21 लाख 48 हजार की चल, जबकि 15 करोड़ 29 लाख 38 हजार रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. खंडेलवाल के पास मर्सिडीज और BMW जैसी कई महंगी गाड़ियों के अलावा एक आलीशान बंगला भी है.

17 करोड़ 39 लाख का कर्ज

एक बड़ी संपत्ति के मालिक होने के साथ ही मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पर कुल 17 करोड़ 39 लाख 94 हजार से ज्यादा का कर्ज भी है. इसमें घर, कार और अन्य चीजों के लिए बैंक से करीब 5 करोड़ 70 लाख का कर्ज लिया है. इसमें उनकी पत्नी के नाम पर ICICI बैंक से 4 करोड़ 87 लाख का लिया हुआ लोन शामिल है. इसके अलावा उन्होंने दूसरे संस्थानों और व्यक्तियों से 11 करोड़ 69 लाख रुपये का कर्ज लिया है. वहीं अगर पढ़ाई की बात करें तो भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ग्रैजुएट हैं. उन्होंने बीकॉम के अलावा एलएलबी भी किया हुआ है.

ये भी पढ़ें: MP: शिवपुरी में प्रेमी संग भागी पत्नी, खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची, पति बोला- हनीमून पर ले जाकर हत्या करना चाहती थी

पिता के निधन के बाद उपचुनाव में जीत मिली

पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक हेमंत खंडेलवाल का निर्वाचन क्षेत्र बैतूल हैं. अपने पिता विजय कुमार खंडेलवाल के निधन के बाद हुए उपचुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की और सांसद बने. इसके बाद 2013 में बैतूल से विधायक चुने गए और 2018 तक अपना पूरा कार्यकाल पूरा किया. इसके बाद वे 2023 में फिर से विधायक चुने गए.

Exit mobile version