Gwalior sex racket raid: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. एसपी ऑफिस के पीछे ही स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा था. सूचना मिलने के बाद एडिशनल एसपी ने टीम के साथ दो स्पा सेंटरों से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. दोनों स्पा सेंटर्स से कई लड़कियां और कस्टमर आपत्तिजनक हालात में पकड़े गए. मौके से पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है.
ब्लैक पर्ल स्पा और एसएस आयुर्वेदिक स्पा पर रेड
ASP विदिता डागर ने बताया कि पुलिस को सेक्स रैकेट चलने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ब्लैक पर्ल स्पा और एसएस आयुर्वेदिक स्पा पर रेड की. दोनों स्पा सेंटर से 7 युवतियां और 4 युवक आपत्तिजनक हालत में मिले.
दिल्ली और UP से लाई गईं थी लड़कियां
पुलिस की पूछताछ में मैनेजर ने बताया कि स्पा सेंटर में पिछले 4 महीनों से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. मध्य प्रदेश के अलावा दिल्ली, यूपी के अलावा पश्चिम बंगाल से कॉल गर्ल को बुलवाया जाता था. प्रति ग्राहक 2 से 5 हजार रुपये में सौदा तय किया जाता था. अलग-अलग कस्टमर से अलग-अलग डील की जाती थी. लड़की की उम्र जितनी कम होती थी, रुपये उतने ज्यादा लिए जाते थे.
पुलिस ने मामला दर्ज किया
मौके से पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री के अलावा मोबाइल, हिसाब-किताब की डायरी और नकद रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि इस गंदे धंधे से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पता किया जा रहा है. जानकारी मिलने पर दूसरे आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढे़ं: MP कांग्रेस के सह प्रभारियों को मिली नए जिलों की जिम्मेदारी, उषा नायडू को इंदौर संभाग की कमान
