MP News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में अलग-अलग संगठन मिलकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन्हीं प्रदर्शनों के दौरान आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा से प्रदर्शन की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है. यहां एक विरोध प्रदर्शन में एक दूल्हा शामिल हुआ.
विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ दूल्हा
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मध्य प्रदेश में प्रदर्शन जारी हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन का एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक दूल्हा घोड़ी पर बैठा नजर आ रहा है. उसके हाथ में एक पोस्टर है. जिस पर लिखा है ‘बंद करो, बंद करो बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो.’ दूल्हे के पीछे बाराती भी शामिल हैं, जो रैली में नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: चूहे की वजह से रोकनी पड़ी ट्रेन,घोड़ाडोंगरी में मन्नारगुड़ी-जोधपुर ट्रेन को डेढ़ घंटे खड़ी रही
यहां नलखेड़ा में हिंदू समाज ने विरोध रैली का आयोजन किया, जिसमें एक दूल्हे ने भी हिस्सा लिया. रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारे लगाए और हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई. दूल्हे के इस अनोखे प्रदर्शन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया.
बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन क्यों?
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से लगातार हिंदुओं पर अत्याचार जारी है. हिंदू धर्मगुरुओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. हिंदू महिलाओं के साथ दुष्कर्म और बदसलूकी की खबर सामने आ रही हैं. इसके अलावा फर्जी केस बनाकर उन्हें जेल में बंद किया जा रहा है. इन सभी बातों को लेकर बांग्लादेश के साथ-साथ भारत में प्रदर्शन हो रहा है.