Vistaar NEWS

दोस्ती जब किसी से की जाए, दुश्मनों की भी राय ली जाए… पढ़िए Rahat Indori के दिल छू लेने वाले शेर

Rahat Indori

शायर राहत इंदौरी (फाइल फोटो)

Rahat Indori: मशहूर शायर राहत इंदौरी साहब जब बोलना शुरू करते थे उन्हें लोग सुनते ही रह जाते थे. शेर और शायरी के ‘जादूगर’ कहे जाने वाले राहत इंदौरी की आज 75वीं जयंती मनाई जा रही है. 1 जनवरी 1950 को मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्में राहत इंदौरी को सुनने न सिर्फ देश बल्कि विदेश से भी लोग पहुंचते थे. उनकी 75वीं जयंती पर पढ़िए राहत साहब के चुनिंदा शेर, जो आपके दिल को छू लेंगे.

ये भी पढ़ें- जयंती विशेष: दिग्गज गजलकार का ऑटोग्राफ लेने पहुंचे राहत साहब ने जब पहली बार पढ़ी शायरी तो सुनते रह गए लोग, गूंज उठी तालियों की गड़गड़ाहट

ये भी पढ़ें- Bhopal News: अपने ही चालान पर साइन नहीं कर पाया कार चालक, पी रखी थी इतनी शराब, ऑटो से भेजना पड़ा घर

Exit mobile version