Vistaar NEWS

Rahul Gandhi MP Visit: वोट चोरी को लेकर हमलावर राहुल गांधी, बोले- ‘MP में भी ऐसा हुआ, हमारे पास सबूत, आहिस्ते-आहिस्ते…’

Rahul Gandhi MP Visit

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Rahul Gandhi MP Visit: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे. MP के ‘हिल स्टेशन’ पचमढ़ी में इन दिनों नए जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग दी जा रही है. इस ट्रेनिंग शिविर में राहुल गांधी भी शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर राहुल गांधी वोट चोरी के मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर हुए हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी इसी तरह का खेल हुआ है. उनके पास सबूत हैं, जिन्हें आहिस्ते-आहिस्ते दिखाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वोट चोरी के मुद्दे को SIR से कवर किया जा रहा है.

पचमढ़ी में राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पचमढ़ी में आयोजित कांग्रेस जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी का मुद्दा उठाया. साथ ही दावा किया कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी वोट चोरी हुई है. उन्होंने दावा करते हुए कहा- ‘हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी हुई. हर 8 में से एक वोट चोरी किया गया है. ये BJP और इलेक्शन कमीशन का सिस्टम है. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी इसी तरह का खेल हुआ है. हमारे पास सबूत हैं, जो हम आहिस्ते-आहिस्ते दिखाएंगे.’

राहुल गांधी ने आगे कहा- ‘मेन मुद्दा वोट चोरी है, जिसे SIR से कवर किया जा रहा है. लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है. इससे देश और भारत माता का बहुत नुकसान हो रहा है.’

ये भी पढ़ें- MP News: पचमढ़ी में राहुल गांधी के साथ मीटिंग में उठा गुटबाजी का मुद्दा, सभी नेताओं ने मतभेद भूलकर समन्वय बनाने की बात कही

‘कार्यकर्ता जमीन पर मेहनत कर रहे हैं’

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण को लेकर कहा कि जिला अध्यक्षों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. कार्यकर्ता जमीन पर मेहनत कर रहे हैं और सच्चाई सामने ला रहे हैं.

जंगल सफारी का लिया मजा

पचमढ़ी दौरे के दौरान राहुल गांधी ने प्रकृति के बीच जंगल सफारी का भी मजा लिया. उनके साथ MP PCC चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी सहित कई अन्य नेता भी मौजूद थे.

Exit mobile version