Vistaar NEWS

Indore: भागीरथपुरा में मृतकों के परिजनों से राहुल गांधी ने की मुलाकात, बोले- मैं पीड़ितों के साथ, सरकार ले जिम्मेदारी

rahul gandhi

राहुल गांधी

Indore News: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज इंदौर दौरे पर है. राहुल गांधी ने सबसे पहले बॉम्‍बे हॉस्पिटल पहुंचकर दूषित पानी से पीड़‍ित मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना है. हॉस्पिटल के बाद राहुल गांधी दु‍षित पानी से प्रभावित क्षेत्र भागीरथपुरा पहुंचे है, जहां उन्‍होंने इस घटना में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की है.

लापरवाही की जिम्मेदारी ले सरकार – राहुल गांधी

इसके बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए भागीरथपुरा मामले पर सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि इंदौर में पीने का साफ पानी नहीं है. ये सरकार की लापरवाही से हुआ है और सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

राहुल ने कहा, “यहां के लोगों के पानी नहीं मिल रहा है और ऐसे में यहां मैं उनके साथ खड़ा होने आया हूं. मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि लोग क्या कहते हैं…मैं इनके बीच आया हूं. इन लोगों को पीने का साफ पानी मिलना चाहिए.”

मृतकों के परिजनों को दिए 1-1 लाख के चेक

भागीरथपुरा क्षेत्र में पहुंचकर राहुल गांधी ने उन परिजनों से मुलाकात की जिन्‍होंने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया. राहुल गांधी ने मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रुपये के चेक भी दिए. उन्‍होंने मुलाकात के बाद पी‍ड‍़‍ित परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुखद है और इसकी जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए. राहुल गांधी ने पीड़‍ितों को आर्थिक मदद करने का भी आश्वासन दिया है.

बॉम्बे हॉस्पिटल में पीड़‍ितों से मिले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने बॉम्‍बे हॉस्पिटल पहुंचकर दूषित पानी पीने के बाद भर्ती मरीजों से करीब 10 से 15 मिनट तक बातचीत की है. वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों के परिजनों को भी बुलाया गया और उनसे भी राहुल गांधी ने बाती की है. परिजनों से नेता प्रतिपक्ष ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है.

ये भी पढे़ं- राहुल गांधी के इंदौर दौरे पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने साधा निशाना, बोले- अनावश्यक राजनीति की जा रही

Exit mobile version