Vistaar NEWS

राहुल गांधी को मिली 10 पुशअप लगाने की सजा! पचमढ़ी में कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में देर से पहुंचे थे

Rahul Gandhi was punished with 10 push-ups for arriving late at Pachmarhi.

पचमढ़ी में देर से पहुंचने पर राहुल गांधी को 10 पुशअप की सजा मिली.

Rahul Gandhi did push-ups: मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में चल रहे कांग्रेस जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में अनोखी घटना देखने को मिली. पार्टी में अनुशासन के नियमों के पालन ना करने के दायरे में खुद राहुल गांधी आ गए. कांग्रेस जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देने के लिए शनिवार को राहुल गांधी पचमढ़ी पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें सत्र में पहुंचने में करीब 20 मिनट की देरी हो गई. जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के लेट होने की बात कही. साथ ही मजाकिया अंदाज में 10 पुश-अप लगाने के लिए कहा. जिसके बाद राहुल गांधी ने फौरन सजा को पूरा कर दिया.

देरी से पहुंचने वालों को तालियां बजाकर गलती का एहसास दिलाया

दरअसल कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को जो लोग देर से पहुंचे थे, उनको तालियां बजाकर टाइम मैनेजमेंट का एहसास करवाया गया. साथ ही प्रतीकात्मक सजा दी गई, जिससे कि वो दोबारा ऐसी गलती ना करें और अनुशासन का पालन करें.

जब राहुल गांधी देर से पहुंचे तो प्रशिक्षण शिविर प्रमुख सचिन राव ने राहुल गांधी से मजाकिया अंदाज में कहा कि वे देर से पहुंचे हैं. शिविर में देर से पहुंचने वालों को सजा दी जा रही है. इस पर राहुल गांधी ने पूछा कि उन्हें क्या सजा दी जाएगी. तो सचिन राव ने कहा कि आपको 10 पुशअप लगाने होंगे. राहुल गांधी ने बिना देर किए 10 पुशअप लगा दिए. जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें: Bhopal: पात्रा पुल के पास आरा मशीन में लगी भीषण आग, भारत टॉकीज इलाके की बिजली बंद की गई

बैठक में कई मुद्दों पर हुई थी चर्चा

बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान कमलेश्वर पटेल ने प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी को लेकर दिए बयान पर भी सफाई दी. पटेल ने कहा, ‘मैंने जो बयान दिया था वो पार्टी के हित के लिए दिया था, उससे किसी को नाराज होने की जरूरत नहीं है.’

मीटिंग में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी नेताओं से सहयोग मांगा है. वहीं राहुल गांधी ने सभी नेताओं से कहा हम मामूली अंतर से हार रहे हैं. राहुल गांधी ने सभी नेताओं से मिलकर और हिम्मत के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को जीत का प्लान दिया है. दिग्विजय सिंह ने बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की बात कही है. पार्टी को मजबूत करने के लिए दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को ब्लू प्रिंट सौंपा है.

Exit mobile version